All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

CMS Info System IPO: पैसा लगाने के लिए एक और आईपीओ खुला, जानिए ग्रे मार्केट भाव और निवेश रणनीति

आज एक तरफ मैप माय इंडिया का आईपीओ बाजार में लिस्ट हुआ तो वहीं दूसरी तरफ CMS इंफो सिस्टम्स लिमिटेड का IPO ओपन हुआ. यह आईपीओ 23 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस आईपीओ से कंपनी 1,100 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी 5.09 करोड़ शेयर को 205 से 216 रुपये के प्राइस बैंड पर जारी कर रही है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है.

CMS Info System IPO: आज कल हर रोज कोई न कोई आईपीओ या तो ओपन होता है या तो लिस्ट होता है या सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहता है. आईपीओ मार्केट में रोजाना हलचल बनी रहती है. आज एक तरफ मैप माय इंडिया का आईपीओ बाजार में लिस्ट हुआ तो वहीं दूसरी तरफ CMS इंफो सिस्टम्स लिमिटेड का IPO ओपन हुआ. यह आईपीओ 23 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.

इस आईपीओ से कंपनी 1,100 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी 5.09 करोड़ शेयर को 205 से 216 रुपये के प्राइस बैंड पर जारी कर रही है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, जिसका मतलब है कि इससे मिलने वाला सारा पैसा प्रमोटर के पास जाएगा और कंपनी को इससे कोई रकम नहीं मिलेगी.

एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 330 करोड़ रुपए
CMS Info Systems ने इश्यू खुलने से एक दिन पहले 20 दिसंबर को 12 एंकर इनवेस्टर्स से 330 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. कंपनी ने 216 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से एंकर इनवेस्टर्स को 1,52,77,777 इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं.

IPO लॉट साइज
इनवेस्टर मिनिमम 69 शेयर और उसके बाद 69 के मल्टीपल में शेयरों के लिए बिड लगा सकते हैं. एक बिडर न्यूनतम एक लॉट के लिए बिड लगा सकेगा और एक बिडर अधिकतम 13 लॉट के लिए बिड लगा सकता है. रिटेल इनवेस्टर्स एक लॉट में मिनिमम 14,904 रुपये और 13 लॉट में अधिकतम 1,93,752 रुपये इनवेस्ट कर सकते हैं.

देश की सबसे बड़ी कैश मैनजमेंट कंपनी
CMS इंफो सिस्टम्स देश की सबसे बड़ी कैश मैनजमेंट कंपनी है. साथ ही दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनियों में से भी एक है. वित्त वर्ष 2020-21 में उसके एटीएम पॉइंट्स और रिटेल कैश मैनेजमेंट से कुल 9.2 लाख करोड़ रुपये की करंसी शामिल रही. कंपनी भारत में बैंकों, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस, संगठित रिटेल और ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए आउटसोर्सिंग के आधार पर कैश मैनजमेंट, टेक्नोलॉजी से जुड़े सॉल्यूशंस मुहैया कराना और एसेट्स को लगाने और उनके रखरखाव से जुड़ी सभी सुविधाएं मुहैया कराती है.

कंपनी 3 सेगमेंट में बिजनेस ऑपरेट करती है- कैश मैनजमेंट सर्विस, मैनेज्ड सर्विस और कार्ड सर्विस. हालांकि कंपनी के बिजनेस का करीब दो तिहाई हिस्सा कैश मैनेजमेंट सर्विस से आता है. कंपनी के पास 3,965 कैश वैन और 238 ब्रांच व ऑफिस का नेटवर्क है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top