All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Mastercard और Google Pay ने मिलाया हाथ, कार्ड से पेमेंट करने पर देगा Tokenization सुविधा

Mastercard and Google Pay collaboration: मास्टरकार्ड यूजर्स को टोकनाइजेशन का इस्तेमाल करने पर मर्चेंट के साथ अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल्स, जैसे की कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट शेयर नहीं करनी पड़ेगी.

Mastercard and Google Pay collaboration: Mastercard और Google ने आज पार्टनरशिप कर टोकनाइजेशन (Tokenization) को रोलआउट किया है. कंपनी ने अनाउंस कर बताया कि गूगल पे (Google Pay) यूजर्स को पेमेंट करते वक्त मास्टरकार्ड क्रेडिट और डेबिट कार्ड से हो रही परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. टोकनाइजेशन का इस्तेमाल कर यूजर्स सुरक्षित रूप से लेनदेन का काम पूरा कर सकेंगे. मास्टरकार्ड यूजर्स को टोकनाइजेशन का इस्तेमाल करने पर मर्चेंट के साथ अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल्स, जैसे की कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट शेयर नहीं करनी पड़ेगी. अब यूजर्स Digital Token के जरिए सिक्योर पेमेंट कर सकेंगे. 

मिलेगा बेस्ट-इन क्लास एक्सपीरियंस

बता दें दोनों कंपनियों ने इस बात दावा किया है कि इस सिक्योरिटी फीचर से यूजर्स को बेस्ट इन क्लास एक्सपीरियंस मिलेगा. इसकी मदद से गूगल पे एंड्रॉयज यूजर्स अब सभी Bharat QR-enabled मर्चेंट्स, टैप एंड पे और मेक इन ऐप को मास्टरकार्ड क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए स्केन और पे करके ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. सुविधाजनक रजिस्ट्रेशन के लिए, यूजर्स Google पे ऐप पर अपने कार्ड को जोड़ने के लिए कार्ड की डिटेल्स और OTP को एक बार सेटअप करना होगा.

हर ट्रांजैक्शन पर मिलेगी हाई लेवल सिक्योरिटी

गूगल पे के बिजनेस हैड साजिथ शिवानन्दन (Sajith Sivanandan) ने कहा कि, ‘Google Pay पर हमारा मक्सद केवल पेमेंट को आसान बनाना और ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक इसका इस्तेमाल पहुंचाना है. इसे कामयाब बनाने के लिए हम टेक्नोलॉजी की मदद से सबसे पहले यूजर्स को हर ट्रांजैक्शन पर हाई लेवल की सिक्योरिटी देना चाहते हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘हमे मास्टरकार्ड के साथ टोकनाइजेशन के लिए साझेदारी कर खुशी हो रही है, जिससे यूजर्स को कार्ड पेमेंट पर state-of-the-art सिक्योरिटी मिलेगी. हालांकि ये कुछ मास्टरकार्ड क्रेडिट कार्ड इश्यूर्स के लिए पहले से ही लाइव है. लेकिन देश में टोकनाइजेशन को बढ़ाने के लिए हम अभी बाकी के बैंकिंग पार्टनर्स के साथ बात कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इस प्रोसेस के जरिए यजर्स को डिजिटली पेमेंट करने पर सिक्योर महसूस होगा.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top