दुनिया के 34 से ज्यादा देशो में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट की दस्तक के बाद कोरोना रिटर्न्स जैसे हालत बन गए हैं। ओमिक्रॉन को कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। ब्रिटेन, अमेरिका, यूएई समेत कई देशों में हालात बेहद खराब हो चुके हैं। अलग-अलग देश इस महामारी से निपटने के लिए अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं।
अमेरिका में मुफ्त RT-PCR टेस्ट
अमेरिका के टेक्सास राज्य में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट से एक मरीज की मौत हो गयी, जो देश में संक्रमण के इस स्वरूप से मौत का पहला मामला है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमेरिका में ओमिक्रॉन से मौत का पहला मामला ऐसे दिन सामने आया है जब रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कहा कि संक्रमण के अन्य स्वरूपों के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं और देश में पिछले हफ्ते संक्रमण के 73 प्रतिशत नए मामले ओमीक्रोन के आए हैं।
यहां जो बाइडेन प्रशासन ने इस वायरस से लड़ने के लिए बड़ी योजना बनाई है। इसके तहत सरकार घर पर होने वाले कोरोना परीक्षण की 50 करोड़ किटें खरीदकर उनका मुफ्त वितरण करेगी। इससे घर पर लोग अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट मुफ्त में कर सकेंगे। साथ ही 1,000 सैनिक अस्पतालों व छह राज्यों में रवाना होने के लिए तैयार है।
इजरायल में डबल बूस्टर की तैयारी
मंगलवार को इजरायल ने ऐलान किया कि वो कोविड-19 से बचने के लिए वैक्सीन का डबल डोज अपने नागरिकों को ऑफर करेगा। इजरायल प्रशासन ने 60 से ज्यादा के उम्र के लोगों को वैक्सीन का चौथा डोज लेने के लिए कहा है। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए यहां स्वास्थ्य विभाग ने चौथे शॉट की सिफारिश की है। प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने भी इसका स्वागत किया है। हालांकि, अभी इसपर फैसला वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद ही लिया जाएगा।
न्यूजीलैंड ने की यह तैयारी
न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप को दूर रखने के लिए मंगलवार को घोषित उपायों में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक और अतिरिक्त खुराक के बीच के अंतर को कम करने और अपनी सीमाओं को चरणबद्ध रूप से पुन: खोलने के समय को बढ़ाने की जानकारी दी। कोविड-19 प्रतिक्रिया मंत्री क्रिस हिपकिन्स ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से उत्पन्न खतरे के मद्देनजर कई एहतियाती उपायों के लिए सहमत हो गई है।
उन्होंने कहा कि टीके की दूसरी खुराक और अतिरिक्त खुराक के बीच का अंतर छह से चार महीने तक कम कर दिया जाएगा, जिसका अर्थ है कि टीकाकरण पूरा करा चुके न्यूजीलैंड के 82 प्रतिशत लोग फरवरी तक बूस्टर खुराक लेने के पात्र हो जाएंगे।
यूरोप में कोरोना के ‘तूफान’ की चेतावनी
यूरोप में विश्व स्वास्थ्य संगठन के शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को सरकारों को ओमिक्रॉन स्वरूप के चलते पूरे महाद्वीप में कोरोना वायरस के मामलों में महत्वपूर्ण वृद्धि के लिये तैयार रहने को कहा। ओमिक्रॉन पहले ही कई देशों में हावी हो चुका है। डब्ल्यूएचओ के स्थानीय निदेशक डॉक्टर हैंस क्लूज ने वियना में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम एक और तूफान को आते हुए देख सकते हैं।’ क्लूज ने कहा, ‘कुछ ही सप्ताह में ओमिक्रॉन क्षेत्र के और अधिक देशों में हावी हो जाएगा, जिसके चलते पहले ही बुरे दौर से गुजर रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और प्रभावित होंगी।’
क्लूज ने कहा कि ओमिक्रॉन डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय क्षेत्र के कम से कम 38 सदस्य देशों में पाया जा चुका है। ब्रिटेन, डेनमार्क और पुर्तगाल में यह पहले ही हावी हो चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते 27 हजार लोगों की मौत हुई और 26 लाख अतिरिक्त मामले सामने आए हैं।
UAE में बढ़े केस
संयुक्त अरब अमीरात में मंगलवार को कई महीने बाद पहली बार कोविड-19 के सबसे अधिक 452 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के मामलों में यह वृद्धि ऐसे समय सामने आई है, जब उसका ओमिक्रॉन वेरिएंट दुनियाभर में पैर पसार रहा है और देश छुट्टिया मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों की तैयारी में जुटा है। यहां पिछले 24 घंटे में 452 मामले सामने आए हैं।
भारत में ओमिक्रॉन का हाल
देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़े है। केरल से जम्मू और कश्मीर तक अब तक 14 राज्यों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। अब तक देश में 200 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले मुंबई में सामने आए हैं। दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 हो गई। यानी देश में हर चौथा संक्रमित दिल्ली में है। इस बीच, केंद्र सरकार ने राज्यों को चेतावनी जारी कर वार रूम सक्रिय करने और जरुरत पड़ने पर नाइट कर्फ्यू लगाने के लिए कहा है।
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने परीक्षण और निगरानी बढ़ाने के अलावा रात में कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं का सख्त नियमन, शादियों और अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में लोगों की संख्या कम करने जैसे रणनीतिक निर्णय को लागू करने की सलाह दी है। पत्र में उन उपायों पर प्रकाश डाला गया है, जिन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के शुरुआती संकेतों के साथ-साथ चिंता बढ़ाने वाले स्वरूप ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए उठाए जाने की आवश्यकता है।
ब्रिटेन में कोरोना का कहर
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए मामलों में वृद्धि से कई पब और रेस्तरां की बुकिंग रद्द हो रही है। व्यवसायों के लिए दिसंबर का महीना सबसे लाभदायक होता है लेकिन इस बार कई व्यापारियों को दिसंबर में 40 से 60 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। ब्रिटेन सरकार कोरोना वायरस के नए स्वरुप ओमिक्रॉन से प्रभावित होटल, रेस्तरां एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों को एक अरब पौंड की मदद देगी। सरकार ने पब, रेस्तरां और अन्य संबंधित व्यवसायों की समस्याओं को देखते हुए यह घोषणा की है।