All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Credit-Debit कार्ड यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अगले साल बदल जाएंगे ये नियम- जानें किन बातों का रखना पड़ेगा ख्याल

auto debit

Credit-Debit card online payment Rule: ऑनलाइन पेमेंट करने वालों के लिए अगले साल के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से जुड़े नियम बदल जाएंगे. ग्राहकों को अब आगे ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए अपने कार्ड की डिटेल्स शेयर नहीं करनी पड़ेगी.

Credit-Debit card online payment rule: अगर आप भी क्रेडिट और डेबिट कार्ड (Credit-Debit Card) इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) को लेकर नया नियम लागू करने जा रहा है. नए नियमों के बारे में सभी बैंक अपने ग्रहकों को अलर्ट कर रहे हैं. बैंक की तरफ से इन नियमों में बदलाव इसलिए किया जा रहा है, ताकि ग्राहकों की ऑनलाइन पेमेंट को और भी अधिक सुरक्षित बनाया जा सके. इस नए नियम का नाम Tokenization है. 

दरअसल इस बारे में RBI ने मर्चेंट और गेटवे कंपनियों को कहा कि, ‘अपने प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों के स्टोर किए गए डेटा को तुंरत हटाएं. अब ट्रांजैक्शन करते समय ग्राहकों को इनक्रिप्टेड टोकन (Encrypted Token) का इस्तेमाल किया जाएगा. बैंक की तरफ से नया नियम 1 जनवरी से लागू होगा.

HDFC बैंक ने भेजा ग्राहकों को अलर्ट

बता दें HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को क्रेडिट और डेबिट कार्ड से जुड़ें नियमों के बारे में मैसेज कर बताया है. बैंक ने लिखा कि, 1 जनवरी 2022 से लागू. मर्चेंट वेबसाइट या ऐप पर HDFC बैंक कार्ड की डिटेल हटा दी जाएगी. RBI ने कार्ड की सेफ्टी के लिए ये नियम बनाया है. नए नियम के मुताबिक मर्चेंट अपनी वेबसाइट पर कार्ड की इनफॉरमेशन स्टोर नहीं कर पाएंगे.’  

Read more:SBI ने शुरू की 3-in-1 अकाउंट की सुविधा, जानें टॉप फीचर्स; ऐसे खोल सकते हैं खाता

क्या है Tokenization

ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए अभी तक अपने कार्ड की डिटेल्स, जैसे की कार्ड का नंबर, CVV, Expiry Date और ओटीपी शेयर करना होता है. लेकिन अब से ये जानकारी किसी भी कंपनी के साथ ग्राहकों को शेयर करने की कोई जरूरत नहीं है. (What is Tokenization) इसके तहत कार्ड की जानकारियों को एक यूनीक कोड या टोकन के जरिए रिप्लेस किया जाएगा. हर कार्ड के लिए ये टोकन खास होगा, जिसके जरिए कोई जानकारी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन ध्यान रहें, टोकनाइजेशन का कॉन्सेप्ट सिर्फ घरेलू ट्रांजेक्शन के लिए है, ना कि इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन के लिए.

कौन जारी करेगा Token?

Visa, मास्टरकार्ड (Mastercard) और रूपे जैसे कार्ड नेटवर्क्स आपको टोकन जारी करेंगे. (How to issue Tokenization) इसके लिए इनकी तरफ से बैंक को सूचित किया जाएगा, जहां कुछ बैंक कार्ड नेटवर्क्स से यह भी कह सकते हैं कि उन्हें टोकन जारी करने से पहले बैंक से इजाजत लेनी होगी. 

Read more:Savings Account: जीरो बैलेंस खाते पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये बैंक, अकाउंट खुलवाने से पहले चेक करें लिस्ट

क्या होगा इससे फायदा

  • ऑनलाइन पेमेंट करने वाले ग्राहकों को टोकनाइजेशन से होगा फायदा
  • अगर कस्टमर्स ने मर्चेंट्स को कार्ड की डिटेल्स स्टोर करने की इजाजत दी है, तो उन्हें फिर से कार्ड रजिस्टर करना होगा
  • ग्राहकों को कार्ड नेटवर्क उन डिटेल्स के बदले एक टोकन जारी करेंगे

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top