All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का मामला, थाने पहुंचीं कंगना रनौत

सिख समुदाय (Sikh Community) के खिलाफ विवादास्पद बयान देने के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपना बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं हैं.

मुंबई: सिख समुदाय (Sikh Community) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुंबई स्थित खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं. आपको बता दें कि इस मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उनके खिलाफ धारा 295A के तहत केस दर्ज किया था.

पुलिस ने मांगी थी छूट

कंगना को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार को पुलिस स्टेशन पहुंचना था, लेकिन अभिनेत्री अपना बयान दर्ज करवाने नहीं आई थीं और पुलिस से छूट की मांग करते हुए नई तारीख मांगी थी, लेकिन पुलिस ने उनकी अपील का कोई जवाब नहीं दिया था. जिसके बाद वो खुद थाने पहुंचीं और उनके बयान रिकार्ड हो रहे हैं.

क्या था मामला?

दरअसल कंगना ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में किसानों के आंदोलन (Farmer’s Protest) को कथित रूप से एक अलगाववादी समूह से जोड़ते हुए सिख समुदाय पर अपनी टिप्पणी की थी. तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने के चलते देशभर में इसका कड़ा विरोध हुआ था. इसी बात को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन (Mumbai Khar Police Station) में मामला दर्ज कराया गया था.

दरअसल कंगना ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में किसानों के आंदोलन को कथित रूप से एक अलगाववादी समूह से जोड़ा था और सिख समुदाय पर टिप्पणी की थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top