Mumbai Water Taxi: वाटर टैक्सी सेवाएं जनवरी 2022 के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती हैं. जानकारी के अनुसार शुरुआत में इसके तीन ऑपरेटर होंगे. एक चौथे ऑपरेटर के 2-3 महीने की अवधि में शामिल होने की भी उम्मीद है. किराए के संबंध में रिपोर्ट में कहा गया है कि डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल (डीसीटी) से नवी मुंबई का किराया प्रति यात्री 1200 रुपये से 1500 रुपये के बीच होने की संभावना है.
मुंबई. मुंबई (Mumbai) के लोगों और पर्यटकों के लिए नवी मुंबई (Navi Mumbai) व दक्षिणी मुंबई (South Mumbai) के बीच का सफर अब आसान होने जा रहा है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई में अगले साल जनवरी से वॉटर टैक्सी (Mumbai Water Taxi) चलेगी. वाटर टैक्सी के लिए डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल (डीसीटी) से नेरूल, बेलापुर, वाशी, ऐरोली, रेवास, करंजा, धरमतर और कान्होजी अग्रे द्वीप, बेलापुर से ठाणे और गेटवे ऑफ इंडिया, वाशी से ठाणे और गेटवे ऑफ इंडिया मार्ग पर चलाई जाएंगी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि वाटर टैक्सी सेवाएं जनवरी 2022 के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती हैं. जानकारी के अनुसार शुरुआत में इसके तीन ऑपरेटर होंगे. एक चौथे ऑपरेटर के 2-3 महीने की अवधि में शामिल होने की भी उम्मीद है. किराए के संबंध में रिपोर्ट में कहा गया है कि डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल (डीसीटी) से नवी मुंबई का किराया प्रति यात्री 1200 रुपये से 1500 रुपये के बीच होने की संभावना है. वहीं, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट (जेएनपीटी) का किराया करीब 750 रुपये होगा.
यह भी कहा जा रहा है कि डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल से जवाहरलाल नेहरू पोर्ट तक का किराया 800 रुपये से 1000 रुपये प्रति यात्री के बीच भी हो सकता है. वाटर टैक्सियों को एक यात्रा पूरी करने में लगभग 30 मिनट का समय लगेगा, जिससे लगभग 30 किमी के बीच के आवागमन का समय काफी कम हो जाएगा. भारी बारिश के समय को छोड़कर पूरे साल वाटर टैक्सी सेवाएं चालू रहेंगी. इसके अलावा सुबह और शाम के बीच इसके कई चक्कर बढ़ाने की भी योजना है.
कहा गया है कि डीसीटी से नवी मुंबई के बीच सफर में वॉटर टैक्सी को 30 मिनट लगेंगे. वहीं डीसीटी से जेएनपीटी के सफर में इसे 15 से 20 मिनट लग सकते हैं.