ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले लगातार हर राज्य की चिंता बढ़ा रहे हैं. हालांकि इससे निपटने के लिए तमाम राज्य अपने स्तर पर पाबंदियां भी लगा रहे हैं. बिगड़ते हालातों के मद्देनजर दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. यह नाइट कर्फ्यू 27 दिसंबर से लागू होगा.
नई दिल्ली: ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले लगातार हर राज्य की चिंता बढ़ा रहे हैं. हालांकि इससे निपटने के लिए तमाम राज्य अपने स्तर पर पाबंदियां भी लगा रहे हैं. ऐसे में बिगड़ते हालातों के मद्देनजर दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. यह नाइट कर्फ्यू 27 दिसंबर से लागू होगा. यह नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 तक लागू रहेगा. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी की सरकारें पहले ही नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर चुके हैं.
इन लोगों को है बाहर निकलने की अनुमति
नाइट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ एसेंशियल वर्कर्स को ही घर से निकलने की अनुमति होगी. इसके अलावा हेल्थ से जुड़े इमरजेंसी केस में भी लोग आवागमन कर सकते हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में ही 290 कोरोना मामले सामने आए हैं और 1 रोगी की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 0.55% रही.
हिमाचल में भी पहला मामला आया सामने
उधर, हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला सामने आ चुका है. बता दें कि राज्य के स्वास्थ्य सचिव (Health Secretary) अमिताभ अवस्थी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को मंडी जिले में 45 वर्षीय एक महिला ओमिक्रॉन से संक्रमित पाई गई थी. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उसकी आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच की गई थी.