All for Joomla All for Webmasters
वित्त

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज- जनवरी में 2% DA बढ़ना तय! 3% भी हो सकता है इजाफा, कुल 34% होगा महंगाई भत्ता?

7th Pay Commission DA news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए साल 2022 भी अच्छा रहने वाला है. साल की शुरुआत में ही महंगाई भत्ते में फिर से इजाफा होगा. इससे सैलरी में भी इजाफा होगा.

7th Pay Commission DA news: केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए गुड न्यूज है. नया साल नए तोहफे लेकर आने वाला है. एक बार फिर से महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा होगा. अनुमान जताया गया है कि जनवरी में Dearness allowance में 2 या फिर 3% का इजाफा हो सकता है. DA में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हो या फिर 3 फीसदी इसका अंदाजा दिसंबर के AICPI आंकड़ों के बाद पता चलेगा. लेकिन, AICPI अक्टूबर तक के आंकड़े जारी हो चुके हैं. इंडेक्स फिलहाल 124.9 अंक तक पहुंच चुका है. अभी इसमें नवंबर और दिसंबर के आंकड़े जुडेंगे. दिसंबर के आंकड़े जनवरी 2022 के अंत में आएंगे. उम्मीद है कि इंडेक्स 127-128 के बीच रह सकता है. अगर ऐसा होता है तो महंगाई भत्ते में 2 फीसदी का उछाल आएगा. कुल महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 33 फीसदी पहुंच जाएगा. जुलाई से महंगाई भत्ता (DA Hike) 31 फीसदी मिल रहा है.

2 या 3 फीसदी और बढ़ेगा DA

जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी DA का भुगतान हो रहा है. लेकिन, इस बीच खबर है कि जनवरी 2022 के लिए बढ़ने वाले महंगाई भत्ते का भी रास्ता साफ होता दिख रहा है. अक्टूबर तक AICPI इंडेक्स 124.9 तक पहुंचा है. लेबर मिनिस्‍ट्री के अक्टूबर 2021 के AICPI के आंकड़े को देखें तो इंडेक्‍स में 1.6 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 124.9 पर पहुंचा है. एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक, All-India CPI-IW के मौजूदा आंकड़ों से साफ है कि DA में 2% का इजाफा होना तय है. हालांकि, अगर नवंबर में यह आंकड़ा बढ़ता है तो दिसंबर तक 3 फीसदी DA बढ़ोतरी भी संभव है. लेकिन, अगर नवंबर में All-India CPI-IW में गिरावट आई तो महंगाई भत्‍ते में 3 फीसदी इजाफे की संभावना कम है.

7th Pay Commission DA news: Central government employees Dearness allowance hike 2 percent or upto 34 percent in January 2022 latest update

4 फीसदी नहीं बढ़ेगा DA

महंगाई भत्ते (Dearness Allowance news in Hindi) में 4 फीसदी का इजाफा होने की संभावना बहुत कम है. 4% महंगाई भत्ते के लिए AICPI IW का आंकड़ा 130 अंक से ऊपर होना चाहिए. लेकिन, अभी इसके लिए करीब 5 अंक की जरूरत है, जो अगले दो महीने में संभव नहीं है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा DA में 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है. 3 फीसदी बढ़ने के बाद कुल DA 34 फीसदी हो जाएगा. लेकिन, अगर 2 फीसदी बढ़ता है तो कुल DA 33 फीसदी होगा.

7th Pay Commission DA news: Central government employees Dearness allowance hike 2 percent or upto 34 percent in January 2022 latest update

31% महंगाई भत्ते पर सैलरी कैलकुलेशन
Basic Pay- 18,000 रुपए
31 फीसदी DA- 5580 रुपए
27 फीसदी HRA – 5400 रुपए
यात्रा भत्‍ता (TA)- 1350 रुपए
TA पर DA- 419 रुपए
1 महीने की ग्रॉस सैलरी- 30,749 रुपए

33% महंगाई भत्ते पर सैलरी कैलकुलेशन
Basic Pay- 18,000 रुपए
33 फीसदी DA- 5940 रुपए
DA में इजाफा- 360 रुपए महीना
27 फीसदी HRA – 5400 रुपए
यात्रा भत्‍ता (TA)- 1350 रुपए
TA पर DA- 446 रुपए
1 महीने की ग्रॉस सैलरी- 31,136 रुपए

नोट: यह अनुमान के आधार पर सैलरी है, इसमें TA जैसे अलाउंस बढ़ने के बाद ही फाइनल सैलरी बन पाएगी. 

2 फीसदी DA बढ़ने पर क्‍या होगा असर?

2 फीसदी DA बढ़ने पर Level 1 के केंद्रीय कर्मचारी के महंगाई भत्‍ते (Dearness allowance) पर 360 रुपए महीने का इजाफा होगा. इसके अलावा उनका TA भी बढ़ेगा. वहीं, 3 फीसदी DA बढ़ने पर यह बढ़ोतरी 540 रुपए महीना होगी. हालांकि, 3 फीसदी का इजाफा तभी साफ होगा जब नवंबर 2021 AICPI का डेटा आ जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top