WhatsApp Tips & Tricks: दुनिया में करोड़ों लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और एक-दूसरे को मैसेज भेजने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कई बार यूजर्स से कोई जरूरी मैसेज डिलीट हो जाता है तो उसे रीस्टोर किया जा सकता है.
WhatsApp Tips & Tricks: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स को सीमलैस और सुविधाजनक सर्विस के लिए नए-नए अपडेट करती रहती है. ऐसे में मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप यूजर्स की सुविधा और ऐप को और ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए नए फीचर्स लॉन्च करती रहती है. यही वजह है कि दुनिया में करोड़ों लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और एक-दूसरे को मैसेज भेजने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कई बार यूजर्स से कोई जरूरी मैसेज डिलीट हो जाता है तो उसे रीस्टोर किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे?
बैकअप ऑप्शन इनेबल होना जरूरी
बता दें कि वॉट्सऐप से डिलीट कोई जरूरी मैसेज तभी रीस्टोर किया जा सकता है, जब आपके पास वॉट्सऐप अकाउंट का बैकअप ऑप्शन इनेबल हो. वॉट्सऐप यूजर्स को दिन में एक बार, हफ्ते में एक बार या फिर महीने में एक बार बैकअप लेने का ऑप्शन देता है. ऐसे में डिलीट मैसेज दोबारा रीस्टोर करने के लिए आपको इस फीचर को इनेबल करना जरूरी है.
इस तरह से रीस्टोर करें डिलीट मैसेज
- अपने डिवाइस पर अपने गूगल (Google) अकाउंट से लॉगिन करें
- अब मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को दोबारा से लॉगिन करें
- वॉट्सऐप लॉगिन करने के बाद गूगल ड्राइव से रीस्टोर करने के लिए एक इंडीकेटर दिखाएगा
- पुरानी चैट का बैकअप लेने के लिए रीस्टोर ऑप्शन और नेक्स्ट पर क्लिक करें
- चैट का सपोर्ट करने से पहले अपने फोन को एक स्टेबल Wifi नेटवर्क से क्लिक करें
लोकल स्टोरेज से कैसे रीस्टोर करें
- अपने फोन के फाइल मैनेजर पर जाएं
- वॉट्सऐप फोल्डर में जाएं, ये आपको इंटरनल स्टोरेज सेक्शन में दिखेगा
- यहां डेटाबेस को चुनें और अपनी चैट का बैकअप ले सकते हैं
ध्यान दें कि पुरानी चैट का बैकअप लेने के लिए आपको अपनी वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल करना होगा और दोबारा इंस्टॉल करना होगा. मोबाइल नंबर से लॉग इन करें और रिकवर ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद चुने गए डेटाबेस फोल्डर को सलेक्ट करें और बाद की तारीख से चैट बैकअप की रीस्टोर करने के लिए इसका नाम बदलकर msgstore.db.crypt12 कर दें. बता दें कि क्रिप्ट एक्सटेंशन नहीं बदलना है.