All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

पुलिस पर दिए बयान से बुरे फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, डीएसपी ने भेजा मानहानि का नोटिस, जानें क्या है मामला

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। सुल्तानपुर लोधी में एक रैली के दौरान पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलिस पर आपत्तिजनक टिपण्णी की थी। मामले में अब चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने सिद्धू को मानहानि का नोटिस भेज है और बिना शर्त माफी मांगने को कहा है।

दिलशेर सिंह चंदेल ने अपने वकील रंजीवन सिंह के जरिए सिद्धू को लीगल नोटिस भेजकर कहा है कि सिद्धू का यह बयान पुलिस की प्रतिष्ठा पर वार है, जिसके लिए सिद्धू को माफी मांगनी चाहिए। अगर सिद्धू ने अपने इस बयान पर बिना शर्त माफी नहीं मांगी तो वह इस मामले को लेकर सिद्धू के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवा सकते हैं।

बीते दिनों पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में कांग्रेस विधायक नवतेज सिंह चीमा की रैली में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पुलिस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सिद्धू की टिप्पणी पर चंडीगढ़ के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने पलटवार किया था। चंदेल ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर कहा था कि फोर्स को हटाकर घूमो, रिक्शावाला भी कहना नहीं मानेगा। हिंदुस्तान की फोर्स को शर्मशार करने के लिए सिद्धू साहब का धन्यावाद।

18 दिसंबर को सुल्तानपुर लोधी में रैली के दौरान सिद्धू संबोधित कर रहे थे। इसी बीच साथ में खड़े विधायक नवतेज सिंह चीमा के कंधे पर हाथ रखकर सिद्धू ने कहा कि यह ये मुंडा देखो पिली जैकेट पाकर गाडर वरगा, थानेदार नूं खंगारा मारे ते ओ पैंट गिली कर दे।

इसके खिलाफ वीडियो जारी कर चंदेल ने कहा सियासत के रंग में न डूबो इतना कि वीरों की शहादत याद न आए जरा सा याद कर लो वादे जुबां के, अगर आपको अपनी जुबां का कहा याद आए। डीएसपी ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि इस तरह के सीनियर नेता अपनी ही फोर्स के बारे में ऐसे शब्दों का उपयोग कर रहे हैं। यही फोर्स उनकी और उनके परिवार की हिफाजत करती है। ऐसी ही बात है तो इस फोर्स को वापस करके अपने आप ही घूमो। ये अपने साथ 10-20 जवानों को लेकर घूमते हैं। फोर्स के बिना रिक्शेवाला भी इनका कहना नहीं मानेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top