All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप जल्द लॉन्च करेगा नया फीचर, मिलेगी आसपास के स्टोर्स और रेस्टोरेंट की जानकारी

whatsapp

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप के नए फीचर के तहत वॉट्सऐप अपने यूजर्स को आसपास के स्टोर्स और रेस्टोरेंट की जानकारी भी देने लगेगा. इसके लिए ऐप एक नए फीचर पर काम कर रही है.

WhatsApp New Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप समय-समय पर यूजर्स के लिए नए फीचर्स लॉन्च करती रहती है, ताकि यूजर सीमलैस तरीके से वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल कर सके. अब नए फीचर के तहत वॉट्सऐप अपने यूजर्स को आसपास के स्टोर्स और रेस्टोरेंट की जानकारी भी देने लगेगा. इसके लिए ऐप एक नए फीचर पर काम कर रही है. अब वॉट्सऐप आपको होटल, खाने की जगह, रेस्टोरेंट, ग्रॉसरी और कपड़ों के स्टोर्स तक की जानकारी मिलेगी. 

जल्द लॉन्च हो सकता है नया फीचर

वॉट्सऐप के नए फीचर्स को ट्रैक करने वाली WABetaInfo की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है. इस फीचर का नाम WhatsApp Tracker है और इस फीचर के जरिए बिना वॉट्सऐप से बाहर निकले अपने लिए होटल, रेस्टोरेंट, किराना स्टोर्स से लेकर कपड़ों की दुकान जैसी तमाम जगह ढूंढ सकते हैं. 

नए फीचर का शेयर किया स्क्रीनशॉट

WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट के मुताबिक, जब आप वॉट्सऐप के अंदर देखेंगे तो आपको बिजनेस आस-पास (Business Nearby) नाम से एक नया सेक्शन मिलेगा. जब आप इस सेक्शन को चुनेंगे तो आपकी पसंद के हिसाब से तय किए फिल्टर के हिसाब से व्यवसायिक या आसपास की जगह आ जाएगी. 

WhatsApp Pay बटन पर बदलाव

वॉट्सऐप ने इस साल यूपीआई सर्विस शुरू की है. इस फीचर का नाम वॉट्सऐप पे (WhatsApp Pay) है. इस फीचर का बटन जिस जगह है, वहां चैट पर मीडिया फाइल्स अपलोड करने का भी बटन होता था. ऐसे में कई बार ऐसा होता था कि यूजर्स उस जगह कई बार अटैच बटन समझकर पे पर क्लिक कर देते हैं. वॉट्सऐप पे फीचर के बटन को वहां से हटाकर दूसरी जगह लगाएगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top