All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IndusInd Bank UPI: अब विदेशों से पैसा ट्रांसफर करने में होगी आसानी, बैंक ने NPCI के साथ किया करार

IndusInd Bank UPI: विदेश में बैठे आपके रिश्तेदार या दोस्त आसानी से यूपीआई के जरिए भारत में पैसा भेज सकेंगे. इसके लिए इंडसइंड बैंक ने यूपीआई पेमेंट की सुविधा शुरू की है.

IndusInd Bank UPI: अब विदेश से भारत पैसा ट्रांसफर करना पहले से और भी आसान हो गया है. इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ एक करार किया है, जिसके तहत विदेश में बैठे कस्टमर आसानी से UPI के जरिए अपना पैसा भारत ट्रांसफर कर सकेंगे. बैंक ने इस सुविधा की शुरुआत थाइलैंड से की है. बता दें कि बैंक की UPI के जरिए फॉरेन इनवार्ड रेमिटेंस (FIR) की सुविधा शुरू की गई है. 

ऐसे उठाएं इस सुविधा का लाभ

बता दें कि UPI के जरिए विदेश से भारत पैसा ट्रांसफर कराने की इस पहल में इंडसइंड बैंक पहला बैंक बन गया है. ये बैंक क्रॉस बॉर्डर पेमेंट्स या एनआरआई (NRI) रेमिटेंस के लिए UPI पेमेंट्स की सुविधा दे सकता है. खास बात यह है कि ये सुविधा रियल टाइम में काम करेगी. 

थाइलैंड से शुरू होगी सुविधा 

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कस्टमर को DeeMoney वेबसाइट पर बेनिफिशियरी को जोड़ना होगा. बता दें कि DeeMoney थाइलैंड का फाइनेंशियल सॉल्यूशन प्रोवाइडर है जो मनी ट्रांसफर और फॉरेन करंसी एक्सचेंज जैसी सर्विस देता है. 

Read more:सरकार ने जारी किया कंप्लीट वैक्सीनेशन वालों के लिए Universal Pass Cum Certificate, जानें कैसे करें डाउनलोड

दूसरे देशों में योजना लागू करने का विचार

बैंक की योजना है कि आगे चलकर यूपीआई के जरिए और देशों के साथ भी क्रॉस बॉर्डर पेमेंट्स की सुविधा मुहैया कराई जा सके. बैंक ने बताया कि इस सुविधा का लाभ ग्राहक 24 घंटे उठा सकते हैं. 

Read more:Paytm New Cash Back Offer: प्री-पेड प्लान रिचार्ज कराने पर पाइए 1000 रुपये तक का कैश बैक, ये कंपनी दे रही ऑफर

बैंक अकाउंट नंबर की जरूरत नहीं 

भारत के लोग जैसे देश में बिना बैंक अकाउंट या सिर्फ यूपीआई आईडी के जरिए पैसा ट्रांसफर करते हैं. ठीक वैसे ही विदेशों से भी UPI के जरिए पैसा ट्रांसफर किया जा सकेगा. इसके लिए बैंक अकाउंट नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी. भेजने वाले शख्स को बस अपना यूपीआई पिन दर्ज करना होगा. ध्यान रहे कि इस तरह के सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी सरकार को रहेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top