All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways! बिना टिकट भी कर सकते हैं रेलयात्रा, बस करना होगा ये काम

Indian Railways

Platform Tickets Rules: अगर आपको इमरजेंसी में Indian Railways से कहीं सफर करना है और आपके पास रिजर्वेशन नहीं है, तो प्लेटफॉर्म टिकट आपके बड़े काम आ सकता है.

Platform Tickets Rules: अक्सर आपको अंतिम समय में अपनी यात्रा प्लान करनी पड़ती है. ऐसे में आपको फ्लाइट्स की टिकट काफी मंहगी पड़ती है और रेलवे में रिजर्वेशन मिलना मुश्किल होता है. ऐसे में आप बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं. इसके लिए रेलवे स्टेशन पर मिलने वाला प्लेटफॉर्म टिकट बहुत काम आ सकता है. 

Indian Railways के एक खास नियम के मुताबिक, अगर आपके पास रिजर्वेशन का टिकट नहीं है और आपको ट्रेन से ही सफर करना है तो आप प्लेटफॉर्म टिकट के माध्यम से यात्रा कर सकते हैं. यानी आपको बस प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना है और आपका काम बन जाएगा. एक बार ट्रेन में चढ़ने के बाद आपको टिकट चेकर के पास जाकर टिकट बनवा लेना है.

इन नियमों का करना होगा पालन

प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा करने का यह नियम रेलवे ने ही बनाया है. अगर आप प्लेटफॉर्म लेकर सफर कर रहे हैं, तो आपको तुरंत जाकर टिकट चेकर से बात करके अपने गंतव्य स्थल तक के लिए टिकट बनवाना होगा. प्लेटफॉर्म टिकट इस बात का सबूत होगा कि आपने किस स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू की है. इसी हिसाब से TTE आपके गंतव्य के लिए टिकट बना देगा.

Read more:PAN-Aadhaar न हो ‘बेकार’! घर बैठे ऐसे करें लिंक- चूके तो सेक्शन 272B के तहत लगेगा ₹10 हजार जुर्माना, न घर खरीद पाएंगे, न शेयर

देना होगा इतना शुल्क

Platform Tickets से सफर करने पर आपको 250 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं TTE आपके प्लेटफॉर्म टिकट के हिसाब से आपका टिकट बनाता है. यदि आपने खुद से जाकर टिकट नहीं बनवाया है और आप बिना टिकट के पाए जाते हैं, टिकट चेकर आपसे उस प्लेटफॉर्म जहां से ट्रेन ने अपना सफर शुरू किया है और जहां तक ट्रेन जाएगी वहां तक के लिए शुल्क चार्ज कर सकता है. ऐसे में आपको प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा करते वक्त सावधान रहने की आवश्यकता है. इसे परंपरागत टिकट के विकल्प के रूप में हमेशा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

Read more:सरकार ने जारी किया कंप्लीट वैक्सीनेशन वालों के लिए Universal Pass Cum Certificate, जानें कैसे करें डाउनलोड

सीट खाली ना होने पर मिलेगी सीट?

अगर ट्रेन में कोई सीट खाली नहीं है तो टिकट चेकर आपको सीट को अलॉट नहीं कर सकता है लेकिन यात्रा करने से नहीं रोक सकता. अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है तो ऐसी स्थिति में यात्री से 250 रुपए पेनाल्टी चार्ज के साथ आप यात्रा का कुल किराया देकर टिकट कटवा सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top