All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LIC IPO में पैसा लगाना है तो PAN Card से जुड़ा ये काम निपटा लें, चूक गए तो निकल जाएगा मौका, ऑनलाइन है पूरा प्रोसेस

lic

LIC IPO latest news: देश के सबसे IPO में बोली लगाने के लिए KYC कराना जरूरी है. इसके लिए अपनी PAN डीटेल्स को अपडेट कराना होगा. एक वैलिड डीमैट अकाउंट भी जरूरी है.

LIC IPO latest news: देश के सबसे बड़े IPO LIC का सबसे ज्यादा इंतजार पॉलिसीहोल्डर्स को है. क्योंकि, उन्हें निवेश पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी. इससे पहले जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने पॉलिसीधारकों को परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent account number-PAN Card) अपडेट कराने को कहा है. PAN अपडेट होने से पब्लिक ऑफर में बोली लगाने में उन्हें आसानी होगी.

LIC रिकॉर्ड में PAN अपडेट करना जरूरी

LIC के प्रस्‍तावित इश्‍यू प्‍लान के मुताबिक, IPO इश्‍यू साइज का 10 फीसदी तक हिस्‍सा पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व्‍ड रहेगा. पॉलिसीधारकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि LIC के रिकॉर्ड में उनकी PAN डिटेल अपडेट हैं. वहीं, IPO में हिस्‍सा लेने के लिए एक वैलिड डीमैट अकाउंट होना भी जरूरी है. IPO में बोली लगाने के लिए KYC जरूरी है. यही वजह है कि PAN नंबर को अपडेट कराना होगा. पॉलिसी धारक चेक कर लें कि रिकॉर्ड में दिए पैन की जानकारी सही है या नहीं. अगर सही नहीं है तो वह पैन की जानकारी को अपडेट कर लें.

डीमैट अकाउंट है जरूरी

अगर किसी पॉलिसी धारक के पास वर्तमान में Demat Account नहीं है, तो उसे अपने खर्च पर खोलने का प्लान कर लेना चाहिए. कॉरपोरेशन ने साफ कहा कि डीमैट अकाउंट खोलने और पैन अपडेट करने में जो भी खर्च आएगा वह पॉलिसी होल्डर उठाएगा. कॉरपोरेशन कोई भी खर्च नहीं उठाएगा.

Read more:अब मजदूरों को भी मिलेगी Pension! इस सरकारी स्कीम में 2 रुपये जमा कर पाएं 36000 पेंशन

कौन से डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

– पैन कार्ड (Pan Card)
– मोबाइल नंबर (Mobile Number) डालना होगा.
– LIC में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.

PAN-LIC अपडेट होने का स्टेट्स चेक करें (How to check PAN-LIC status)

1) https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर जाएं.
2) पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि और PAN की डिटेल्स भरें, साथ ही कैप्चा दर्ज करें. फिर सबमिट बटन दबाएं.
3) प्रोसेस पूरा होने के बाद स्क्रीन पर आपके सामने स्टेट्स दिख जाएगा.

Read more:Post Office Savings अकाउंट और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट को कैसे करें लिंक, मिलते हैं ढेरों फायदे

ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं अपडेट

1) LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं
2) ‘Online PAN Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3) इसी पेज पर ‘Proceed’ बटन पर टैप करें.
4) अपना ईमेल पता, PAN, मोबाइल नंबर और LIC पॉलिसी नंबर दर्ज करें.
5) बॉक्स में Captcha कोड डालें.
6) अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OTP के लिए रिक्वेस्ट करें.
7) एक बार जब आप OTP मिल जाए तो उसे पोर्टल में दर्ज करें और सबमिट करें.
8) फॉर्म जमा करने के बाद, रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट की सफलता पर एक मैसेज दिखाई देगा.

80 हजार से एक लाख करोड जुटाने की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, इस संबंध में LIC मर्चेंट बैंकर्स और अन्य संबंधित पक्षों से बात कर रही है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) IPO से 80 हजार से एक लाख करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है. इसका इश्यू जनवरी से मार्च के दौरान आ सकता है. ऐसे में देश के इस सबसे बड़े इश्यू को खरीदने के लिए निवेशक बाजार से अपने मौजूदा शेयर्स को बेचकर रकम जुटाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top