Best FD rates for 2022: अगर एक साल के लिए बैंक में एफडी करना चाहते हैं, तो यह जान लें कि आपको किस बैंक में ज्यादा फायदा होगा.
Best FD rates 2022: अगर आप बिना कोई जोखिम लिए नए साल यानी 2022 में फिक्स रिटर्न चाहते हैं, तो बैंकों की एफडी एक बेहतर ऑप्शन है. सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बड़े कॉमर्शियल बैंक SBI, PNB, HDFC बैंक और ICICI बैंक की 1 साल की एफडी पर मिलने वाले सालाना ब्याज की बात करें, तो रेग्युलर कस्टमर के लिए यह 5 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन के लिए 5.50 फीसदी तक है. सैलरीड एम्प्लॉइज के लिए यह एक सेफ ऑप्शन है. हालांकि, यह जान लेना जरूरी है कि इसमें मैच्योरिटी पर मिलने वाला रिटर्न टैक्सबेल होता है. आइए जानते हैं SBI, PNB, HDFC बैंक और ICICI बैंक 1 साल की एफडी पर कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
SBI: 1 साल की FD पर ब्याज
SBI एक साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 5 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 5.50 फीसदी हैं. ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर लागू हैं.
PNB: 1 साल की FD पर ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 1 साल की एफडी पर 5.00 फीसदी सालाना का ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 5.50 फीसदी हैं. यह ब्याज दरें 1 अगस्त 2021 से 2 करोड़ से कम के जमा पर लागू हैं.
HDFC Bank: 1 साल की FD पर ब्याज
HDFC बैंक 1 साल की एफडी पर 4.90 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 5.40 फीसदी है. यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा लागू हैं.
ICICI Bank: 1 साल की FD पर ब्याज
ICIC बैंक 1 साल की एफडी पर 4.90 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दरें 5.40 फीसदी हैं. 2 करोड़ रुपये से कम के जमा यह दरें लागू हैं.
5 साल की FD पर मिलेगी टैक्स छूट
अगर आप किसी भी बैंक में 5 साल की FD कराते हैं, तो सेक्शन 80C में टैक्स छूट का लाभ मिलता है. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स बचाया जा सकता है. इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. यह अवधि 10 साल तक बढ़ सकती है.
(नोट: FD की ब्याज दरें बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट्स से ली गई हैं.)