Universal Pension System: बुढ़ापे को सिक्योर करने और सीनियर सिटीजन की आर्थिक सुरक्षा का ख्याल रखते हुए नए साल में केंद्र सरकार कुछ नए फैसले कर सकती है.
Universal Pension System: पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है. नए साल में केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) उन्हें तोहफा दे सकती है. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की तरफ से कुछ सुझाव भेजे गए हैं. इसमें रिटायरमेंट ऐज (Retirement age) को बढ़ाने की बात कही गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में लोगों के काम करने की उम्र सीमा को बढ़ाया जाना चाहिए. PM economic advisory committee ने ये सुझाव भी दिया कि देश में अब यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम (Universal pension system) शुरू कर देना चाहिए.
सीनियर सिटीजन की सुरक्षा बेहतर करने की सिफारिश
आर्थिक सलाहकार समिति की रिपोर्ट के मुताबिक, Pensioners को हर महीने कम से कम 2000 रुपए की पेंशन दी जानी चाहिए. बता दें कि आर्थिक सलाहकार समिति ने देश में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा (Senior citizen security) के लिए बेहतर व्यवस्था करने की सिफारिश की है.
Read more:1 जनवरी से लगेगा महंगाई का तगड़ा झटका! इन चीजों के दाम में होगी बढ़ोतरी
रिटायरमेंट ऐज बढ़ाने की जरूरत
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर कामकाजी उम्र की आबादी को बढ़ाना है तो इसके लिए रियाटरमेंट ऐज को बढ़ाने की सख्त जरूरत है. रिपोर्ट में 50 साल से ऊपर के लोगों के लिए स्किल डेवलेपमेंट पर फोकस करने की बात भी कही गई है.
बढ़ जाएगी सीनियर सिटीजन की संख्या
वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्टस (World population prospectus) के मुताबिक, 2050 तक भारत में बुजुर्गों की संख्या 32 करोड़ हो जाएगी, जो कि कुल जनसंख्या का 19.5 फीसदी होगा. अभी भारत की 10 फीसदी आबादी की उम्र 60 साल से ऊपर है. यानी कि 14 करोड़ लोग सीनियर सिटीजन की कैटेगरी में हैं.
Read more:कोरोना में कैंसिल हुई शादी तो मिलेंगे 10 लाख रुपये! यहां जानिए इस स्कीम की डिटेल्स
कौशल विकास पर जोर
रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारों को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए, जो कौशल विकास पर ज्यादा फोकस कर सकें. इस कोशिश में असंगठित क्षेत्र, दूरदराज के इलाकों में रहने वाले, रिफ्यूजी, प्रवासियों को भी शामिल किया जाना चाहिए.