All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

नया साल नई उम्मीदें, 2022 में गहलोत सरकार युवाओं को देगी नौकरियों का तोहफा

नए साल में पीएचईडी विभाग (PHED Department) युवाओं को गहलोत सरकार सरकारी नौकरियों का तोहफा देगी. इसमे करीब 1700 भर्तियों का तोहफा युवाओं को मिलेगा और 368 जूनियर इंजीनियर और तकनीकी संवर्ग के 1309 पदों को भरने तैयारी शुरू कर दी है. 

Jaipur: नए साल में पीएचईडी विभाग (PHED Department) युवाओं को गहलोत सरकार सरकारी नौकरियों का तोहफा देगी. इसमे करीब 1700 भर्तियों का तोहफा युवाओं को मिलेगा और 368 जूनियर इंजीनियर और तकनीकी संवर्ग के 1309 पदों को भरने तैयारी शुरू कर दी है. 

एक लंबे समय से रिक्त पदों को लेकर पीएचईडी मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने चिंता जताई है. इस पर वह राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा से भी अनुरोध कर चुके है. कनिष्ठ अभियंता भर्ती वर्ष 2018 (Junior Engineer Recruitment Year 2018) में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए चयनित 177 कनिष्ठ अभियंताओं में से शेष 49 डिग्रीधारी और 5 डिप्लोमाधारी कनिष्ठ अभियंताओं की भर्ती की जानी है.

वहीं, विभाग में 368 कनिष्ठ अभियंताओं की भर्ती के लिए अर्थना जुलाई में बोर्ड को भेजी जा चुकी है लेकिन अभी तक इस भर्ती की विज्ञप्ति जारी नहीं की गई. इसके अलावा तकनीकी संवर्ग के 1309 रिक्त पदों पर भर्ती की अर्थना जुलाई में प्रेषित की जा चुकी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top