All for Joomla All for Webmasters
खेल

सेलेक्टर्स ने पहले ही किया साफ, Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी बनेगा टीम का परमानेंट कप्तान

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम का ऐलान हो गया है. इस सीरीज के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. अब सेलेक्टर्स ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान कौन बनेगा. 

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम का ऐलान हो चुका है. भारत को अफ्रीकी टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस टूर के लिए रोहित शर्मा को चोट की वजह से आराम दिया गया है. अब चीफ सेलेक्टर्स ने पहले ही साफ कर दिया है कि  रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान बनेगा. आइए जानते हैं. इस खिलाड़ी के बारे में. 

रोहित के बाद ये खिलाड़ी बनेगा परमानेंट कप्तान 

चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने पहले ही साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल को टीम इंडिया का परमानेंट कैप्टन बनाया जाएगा. पीटीआई के मुताबिक चेतन शर्मा ने कहा कि हम केएल राहुल को कप्तानी के लिए तैयार करना चाहते हैं. उन्होंने कप्तान के तौर पर खुद को साबित किया है और राहुल के अंदर कप्तानी के सारे गुण मौजूद हैं. राहुल बहुत ही धाकड़ बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. 

केएल राहुल को है कप्तानी का अनुभव 

भारत के स्टार बल्लेबाजों में शुमार केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. राहुल ने इससे पहले आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी की है. वह गेंदबाजी में बदलाव बहुत ही शानदार तरीके से करते हैं. वनडे टीम के लिए वह विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं. फिल्ड लगाने में भी वह शानदार कप्तान हैं. 

राहुल हैं शानदार बल्लेबाज

राहुल ने भारत की तरफ से 41 टेस्ट मैच में 2467 रन बनाए हैं, जिसमें सात तूफानी शतक शामिल हैं. 38 वनडे मैचों में 1509 रन बनाए हैं. वहीं, 55 टी20 मैचों में 1831 रन बनाए हैं. वह भारत की  तरफ से तीनों  ही फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. राहुल के लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. 

वनडे सीरीज का हुआ ऐलान 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. केएल राहुल को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन और वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों की वजह  से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में कमाल कर सकती है. 

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: 

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह ( उपकप्तान) ), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top