All for Joomla All for Webmasters
समाचार

LIVE: Vaishno Devi मंदिर में मची भगदड़, 12 की मौत; मृतकों के लिए हुआ 12 लाख मुआवजे का ऐलान

Vaishno Devi Shrine Stampede Live Updates: नए साल के मौके पर जम्मू के वैष्णो देवी माता के मंदिर से बुरी खबर आई है. यहां भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे और इस दौरान माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है. घायलों को अस्पताल में एडमिट किया गया है, उनका इलाज जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ का अपडेट यहां जानिए.

01 January 202208:33 AM

माता वैष्णो देवी भवन में हुए हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जम्मू-कश्मीर एलजी के कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘गृह मंत्री अमित शाह से बात की. उन्हें घटना की जानकारी दी. आज की भगदड़ की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच कमेटी की अध्यक्षता प्रधान सचिव (गृह) करेंगे, जिसमें एडीजीपी, जम्मू और मंडलायुक्त, जम्मू सदस्य होंगे.’

08:30 AM

राहुल गांधी ने भी माता वैष्णो देवी भवन में हुई भगदड़ पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ की दुर्घटना दुखद है. मृतकों के परिवारजनों को मेरी शोक संवेदनाएं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है.’

08:23 AM

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने भी माता वैष्णो देवी भवन में हुए हादसे पर दुख जताया है. जम्मू-कश्मीर एलजी के कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. श्राइन बोर्ड घायलों के इलाज का खर्च उठाएगा.’

08:15 AM

माता वैष्णो देवी भवन में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों को मुआवजे के तौर पर 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

08:10 AM

जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में कई लोगों की जान जाने का गहरा दुख है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायल हुए लोग जल्द स्वस्थ हों. जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, मंत्री जितेंद्र सिंह और नित्यानंदर राय से बात की और स्थिति का जायजा लिया.’

08:09 AM

बीती रात करीब 12 बजे वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मच गई. वैष्णो देवी माता के मंदिर में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. (इनपुट- राजू केरनी)

08:08 AM

वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है. (इनपुट- राजू केरनी)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top