All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

School Bus Fares: योगी सरकार ने तय की स्कूल बसों की फीस, अब नहीं ले सकेंगे मनमाना शुल्क

yogi_adityanath

बताया जा रहा है कि अगर बच्चे का घर स्कूल से 5 किलोमीटर की दूरी तक है, तो उससे मेनटेनेंस कॉस्ट का 50 प्रतिशत और 50 से 10 किलोमीटर वालों के लिए इसका 100 फीसदी शुल्क लिया जा सकता है. वहीं, अगर 10 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी है तो 25 फीसदी ज्यादा तक फीस ली जा सकती है…

School Bus Fares: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने बच्चों की स्कूल बस का किराया (School Bus Fares) फिक्स कर दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद अब स्कूल प्रशासन बसों के लिए मनमानी फीस नहीं वसूल सकेगी. क्योंकि अब स्कूल और घर के डिस्टेंस के हिसाब से नया किराया तय किया गया है. इसी के साथ सरकार ने हर साल किराया तय करने का फॉर्मूला दिया है. बता दें, परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं. इस आदेश के तहत क्लास-1 से क्लास-12 तक के लिए स्कूलों के नाम पर रजिस्टर्ड बसें अब एक फिक्स रेट पर ही फीस ले सकेंगी.

42 सीटर बसों का किराया हुआ तय
जानकारी के मुताबिक, स्कूल बस का किराया मेनटेनेंस खर्च के हिसाब से तय किया जाएगा. साल 2020-21 को आधार बनाते हुए स्कूल बस का मेनटेनेंस चार्ज 1648 रुपये तय किया गया है. प्रदेश के 13 मंडलों में ज्यादातर स्कूल बसें 42 सीटर हैं. इसमें 5 सीटें और जोड़ते हुए 47 सीटों की कैपेसिटी मानकर यह मेनटेनेंस चार्ज तय किया गया है. 

इस रेट के हिसाब से ली जाएगी फीस
बताया जा रहा है कि अगर बच्चे का घर स्कूल से 5 किलोमीटर की दूरी तक है, तो उससे मेनटेनेंस कॉस्ट का 50 प्रतिशत और 50 से 10 किलोमीटर वालों के लिए इसका 100 फीसदी शुल्क लिया जा सकता है. वहीं, अगर 10 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी है तो 25 फीसदी ज्यादा तक फीस ली जा सकती है. बता दें, जिला विद्यालय वाहन सुरक्षा समिति हर साल जुलाई महीने में किराया तय करेगी. इस साल प्रदेश स्तर पर अनुरक्षण व्यय 1648 रुपये रखा गया है. 

इस फॉर्मूले से तय किया जाएगी फीस
बताया जा रहा है कि फीस का फार्मूला तय करते समय मौजूदा मेनटेनेंस कॉस्ट, स्टाफ की सैलेरी, आदि पर खर्च में हुई बढ़ोतरी और गाड़ी पर खर्चे में हुई बढ़ोतरी को आधार बनाया गया है. 

                          स्टाफ के वेतन आदि के मद में वृद्धि+वाहन के खर्च में हुई वृद्धि
वर्तमान अनुरक्षण व्यय+  ____________________________________________________________
                                 औसतन एक बस के विद्यार्थियों की संख्या

नए फॉर्मूले से ये बनेंगे रेट
अगर मेनटेनेंस एक्सपेंस 2036 रुपये है तो

       किलोमीटर        मौजूदा किराया      नया किराया
         0-5              2099  रुपये          1018 रुपये
       6 – 10           3420  रुपये       2036 रुपये
    10 किमी से ज्यदा          3760  रुपये          2543 रुपये

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top