All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

दिसंबर 2021 में घटा GST कलेक्शन, सरकार को 1.29 लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिला

Gst

दिसंबर 2021 में कितना GST कलेक्ट हुआ?

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “दिसंबर 2021 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 1,29,780 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 22,578 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 28,658 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 69,155 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्र 37,527 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 9,389 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 614 करोड़ रुपये सहित) शामिल है।”

क्या कहते हैं GST कलेक्शन के आंकड़े?

Read More:ATM Rules: नए साल से एटीएम से पैसे निकालना हुआ महंगा, प्रति लेनदेन भरना होगा 21 रुपये का चार्ज, जानिए सब कुछ

दिसंबर 2021 का राजस्व पिछले साल के इसी महीने (1.15 लाख करोड़ रुपये) के जीएसटी राजस्व से 13 प्रतिशत अधिक रहा है और दिसंबर 2019 की तुलना में 26 प्रतिशत ज्यादा है। चालू वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रह पहली और दूसरी तिमाही में क्रमशः 1.10 लाख करोड़ रुपये और 1.15 लाख करोड़ रुपये के औसत मासिक संग्रह के मुकाबले 1.30 लाख करोड़ रुपये रहा है।

वित्त मंत्रालय का बयान

मंत्रालय ने कहा, “आर्थिक सुधार के साथ, चोरी-रोधी गतिविधियों, विशेष रूप से नकली बिलर्स के खिलाफ कार्रवाई, जीएसटी को बढ़ाने में योगदान दे रही है। राजस्व में सुधार इन्वर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर को ठीक करने के लिए परिषद द्वारा किए गए विभिन्न दर युक्तिकरण उपायों के कारण भी हुआ है।” उम्मीद है कि राजस्व में सकारात्मक रुझान पिछली तिमाही में भी जारी रहेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top