All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhaar Card: आधार के जरिए ई-पैन के लिए करना चाहते हैं अप्लाई, जानिए आसान तरीका

pan_card

Aadhaar Card: अगर आपके पास आधार कार्ड है और आप पहले पैन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो यह काम आसानी से हो सकता है. आपको आसानी से क्विक पैन अकाउंट नंबर (Quick Permanent Account Number) मिल सकता है.

Aadhaar Card: आधार कार्ड आज पहचान का सबसे अहम डॉक्यूमेंट हो गया है. इसमें 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या होती है. इस यूआईडीएआई कार्ड का इस्तेमाल आईटी रिटर्न दाखिल करने, बैंक खाता खोलने और सरकार की सब्सिडी जैसे तमाम काम के लिए किया जाता है. वहीं आधार नंबर का इस्तेमाल परमानेंट अकाउंट नंबर या पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए भी किया जाता है. 

पैन कार्ड की जरूरत फाइनेंशियल सर्विसेज से लेकर आयकर रिटर्न दाखिल करने तक हर जगह पड़ती है. पैन के बिना आप साधारण बैंक खाता भी नहीं खोल सकते. किसी भी फाइनेंशियल सेक्टर में निवेश इसके बिना नहीं किया जा सकता. आधार कार्ड होने पर पैन के लिए डिटेल भरने की जरूरत नहीं पड़ती. अगर आपके पास आधार कार्ड है और आप पहले पैन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो यह काम आसानी से हो सकता है. आपको आसानी से क्विक पैन अकाउंट नंबर (Quick Permanent Account Number) मिल सकता है.

Read more:अब मजदूरों को भी मिलेगी Pension! इस सरकारी स्कीम में 2 रुपये जमा कर पाएं 36000 पेंशन

आधार के जरिए इंस्टेंट पैन कार्ड के लिए आवेदन करने का तरीका
स्टेप 1- आईटी विभाग के आधिकारिक ई-फाइलिंग होम पेज पर जाएं.
स्टेप 2- जब पेज लोड हो जाए तो होमपेज के ‘क्विक लिंक्स’ एरिया से ‘इंस्टेंट ई-पैन’ विकल्प चुनें. यह आपको इंस्टेंट पैन अलोकेशन पोर्टल पर ले जाएगा.
स्टेप 3- फिर ‘गेट न्यू पैन’ बटन दबाएं.
स्टेप 4- पैन आवंटन के लिए अपना आधार नंबर दर्ज करें और ‘जारी रखें’ पर क्लिक करने से पहले ‘मैं पुष्टि करता हूं’ बटन पर टिक करें.
स्टेप 5- फिर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार ओटीपी मिलेगा. जिसे आपको ‘वैलिडिएट आधार ओटीपी और जारी रखें’ बटन पर क्लिक करने से पहले जरूरी स्थान में इनपुट करना होगा.
स्टेप 6- उसके बाद आपको ओटीपी वैलिडिएशन पेज पर ले जाया जाएगा. नियम और शर्तें स्वीकार करें, फिर जारी रखें बटन दबाएं.
स्टेप 7- इसके बाद अपना ओटीपी दर्ज करें, बॉक्स को चेक करें और एक बार फिर जारी रखें बटन दबाएं.
स्टेप 8- यदि आपकी ईमेल आईडी प्रमाणित नहीं हुई है, तो ‘ईमेल आईडी सत्यापित करें’ पर क्लिक करें. अपना क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और फिर जारी रखें बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 9- वैलिडिएशन के लिए अपना आधार डिटेल सबमिट करने के बाद आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर दिया जाएगा. आप अपना आधार नंबर दर्ज करके अपने पैन अलोकेशन की स्थिति की जांच सकते हैं.

Read more:EPFO ने सब्सक्राइबर को दी बड़ी राहत! अब 31 दिसंबर 2021 के बाद भी कर सकेंगे E-Nomination

ई-पैन डाउनलोड करने के लिए पहले पहले दो स्टेप्स को पूरा करें. फिर ‘चेक स्टेटस/डाउनलोड पैन’ विकल्प पर क्लिक करें. अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज कर, सबमिट आइकन पर टैप करें. इसके बाद ओटीपी दर्ज करके वैलिडिएट करें और प्रोसेस को पूरा करें. यदि पैन अलोकेशन सफल रहा, तो 10 मिनट के भीतर एक पीडीएफ फाइल लिंक जारी किया जाएगा. इसे डाउनलोड करें और पासवर्ड दर्ज करें (DDMMYYYY फॉर्मेट) में. यह प्रक्रिया आसान है लेकिन आवेदक ध्यान रखें कि आधार को रजिस्टर्ड फोन नंबर से लिंक होना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top