हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंन्द्र मोदी ने श्रमिकों के लिए एक योजना आरम्भ की है जिससे श्रमिक वर्ग आत्मर्भिर एवं सशक्त बन सकें। लेकिन ऐसे बहुत से श्रमिक होते है जिनको इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहिए पर वह इस योजना से वंचित रह जाते है। इसलिए ऐसे श्रमिकों के लिए श्रम मंत्रालय ने एक ई-श्रम पोर्टल का उद्घाटन किया है। जिससे श्रमिकों को इस पोर्टल के द्वारा कई जानकारियों का पता चलेंगा। आज हम आपको इस पोर्टल के आवेदन करने की प्रक्रिया, विशेषताएं, लाभ, पात्रता, एवं जरूरी दस्तावेजों के बारें में बतायेंगे। अतः आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होंगा।
ई-श्रम पोर्टलः-इस पोर्टल के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का एक ऑनलाईन डेटाबेस तैयार किया जायेंगा जिसमें उनके आधार कार्ड को लिंक किया जायेगा। जिससे मजदूरों, रेहड़ी पटरी वालों एवं घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जायेंगा। पोर्टल में श्रमिकों का नाम, पता, रोजगार, शैक्षणिक योग्यता, जिस कार्य में वह कुशल हो, और उनके परिवार के सदस्यों की जानकारी ली जायेंगी। इस पोर्टल के द्वारा सरकार श्रमिकों को नई योजनाओं के बारें में अवगत करायेंगी। पंजीकरण होने के बाद सरकार 10 नंबरों का एक ई-कार्ड श्रमिकों (e Shramik Card) को प्रदान करेंगी जो कि पूरे देश में मान्य होंगा।
इस योजना का लाभे पाने के लिए निम्नलिखित श्रमिक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है:
1. कारपेंटर
2. मिडवाइफ
3. रिक्षा चालक
4. लेदर वर्कर
5. मजदूर
6. अखबार विक्रेता
7. घरेलू कामगार नाई
8. फल एवं सब्जी विक्रेता
9. मनरेगा कामगार
10. CSC केन्द्र संचालक
11. खेतों में काम करने वाले मजदूर
12. आशा वर्कर
13. बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर
Document Required –
1. आधार कार्ड
2. आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर
3. बैंक अकाउंट,
4. IIFSC Code
5. आय प्रमाण पत्र
6. निवास प्रमाण पत्र
7. आयु का प्रमाण पत्र
8. राशन कार्ड
9. पासपोर्ट फोटो मोबाइल नंबर
Read more:Aadhaar-Jan Dhan Link: आधार से पीएम जन धन खाते को करें लिंक, 1.3 लाख रुपये तक का होगा फायदा
How to Apply for UP Free Tablet / Smartphone Yojana Online Registration 2021 – Candidates can apply through link provided below or they can also apply through official site of the E Shram Card.
छात्र नीचे दिये Important Link के Section में जाकर Online Registration के लिंक से इस Form को भर सकते है ।
Read more:बाजार में लॉन्च हुई कोरोना की दवा Molnupiravir, जानिए कीमत और कैसे मिलेगी ये गोली
हेल्पलाईन नंबर – 14434
Address – Ministry of Labour & Employment, Govt. of India, Jaisalmer House, Mansingh Road, New Delhi-110011, India
Phone number – 011-23389928
Email ID – eshram-care@gov.in