All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI New Year offer: ग्राहकों के लिए खास ऑफर, 9.60% इंट्रस्ट रेट पर ले सकते हैं Personal Loan- जानें पूरा प्रोसेस

SBI

SBI New Year offer: अगर आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो एसबीआई आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है. SBI प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन कम ब्याज दर के साथ दे रही है.

SBI New Year offer: देश का सबसे बड़ा सराकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कस्टमर्स के लिए न्यू ईयर पर खास ऑफर लेकर आया है. जो कस्टमर्स पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, ये ऑफर खास उनके लिए हैं. दरअसल पर्सनल लोन पर कस्टमर्स को ज्यादा ब्याद देना पड़ता है, जिसके चलते वो कोई और बैंक की तलाश करते हैं, जहां पर्सनल लोन पर कम ब्याज दर हो. लेकिन अब कस्टमर्स को कहीं और जानें की जरूरत नहीं है. SBI ने अपने कस्टमर्स के लिए प्री-अप्रूब्ड पर्सनल लोन (Pre-Approved Personal Loan) ऑफर लेकर आई है. इस बात की जानकारी बैंक ने ट्वीट कर दी है. 

SBI के इस खास ऑफर को पाने के लिए कस्टमर्स को YONO ऐप पर जाना होगा, जहां पर पर्सनल लोन पर स्पेशल छूट ऑफर की जा रही है. एसबीआई ये लोन जीपो प्रोसेसिंग फीस पर दे रहा है. SBI ने ट्वीट कर बताया कि, एसबीआई प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के साथ नए साल की तैयारी करें! योनो ऐप पर एसबीआई प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ले सकते हैं.  वहीं इससे जुड़ी डिटेल पाने के लिए इस लिंक https://sbi.co.in/web/personal-banking/loans/personal-loans पर क्लिक करें.

Read more:सरकार का बड़ा कदम, इस नंबर पर दर्ज कराइए आपके साथ हुए ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत, मिलेगी पूरी मदद

घर बैठे पाएं लोन सुविधा

कस्टमर्स को पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने के लिए बैंक के चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं. और न तो उन्हें किसी डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी जमा करनी पड़ेगी. लोन लेने के लिए कस्टमर्स के पास SBI का YONO App होना जरूरी है, जिस पर वो 24/7 कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

कुछ ही लोग उठा सकेंगे इस ऑफर का फायदा

अगर आप लोन लेने के लिए इच्छुक हैं, तो आपको सबसे पहले ये जानना होगा कि आप Personal Loan लेने योग्य हैं भी या नही. क्योंकि बैंक प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन अपने चुनिंदा ग्राहकों को ही देते हैं. जानने लिए सबसे पहले आप अपनी SBI की नजदीकी ब्रांच पर विजिट करें, वहां पता करें कि आपको ऑफर का फायदा मिल रहा है या नहीं. कस्टमर्स घर बैठे इन डिटेल्स को निकाल सकते हैं. इसके लिए 567676 पर PAPL <Space> (एसबीआई सेविंग बैंक अकाउंट के आखिरी 4 अंक) पर मैसेज भेजे, जिसके बाद उन्हें डिटेल्स मिल जाएंगी.

Read more:ITR Filing: 31 दिसंबर तक नहीं भरा आईटीआर? अब भी है एक विकल्प, फटाफट अपनाएं ये आसान तरीका

कैसे लें पर्सनल लोन (personal Loan)

  • सबसे पहले SBI YONO App पर जाएं
  • वहां लॉग इन करें
  • ड्रॉप डाउन मेनू में Avail Now को सेलेक्ट करें
  • लोन अमाउंट और उसके टाइम पीरियड के बारे में लिखें 
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें
  • इसके बाद खाते में लोन का पैसा क्रेडिट हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top