All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Omicron टेस्ट करने के लिए आई पहली किट, ICMR ने दी मंजूरी

corona

Omicron Testing Kit: भारत में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 1800 के पार पहुंच गया है. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. वहीं दिल्ली में दूसरे नंबर पर ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस हैं.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट Omicron की टेस्टिंग के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने OmiSure किट को मंजूरी दे दी है. OmiSure किट को टाटा मेडिकल (Tata Medical) ने तैयार किया है.

आईसीएमआर ने OmiSure को दी मंजूरी

जान लें कि आईसीएमआर (ICMR) की तरफ से टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड की TATA MD CHECK RT-PCR OmiSure को बीते 30 दिसंबर को ही मंजूरी मिल गई थी लेकिन इसकी जानकारी आज (मंगलवार को) सामने आई है.

omisure

देश में मिल चुके हैं ओमिक्रॉन के 1800 से ज्यादा मामले

देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट (Coronavirus New Variant) ओमिक्रॉन (Omicron) के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए वेरिएंट के महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152 और तमिलनाडु में 121 केस सामने आए हैं.

भारत में 1 दिन में मिले 37 हजार से ज्यादा केस

भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 37,379 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 49 लाख 60 हजार 261 हो गई है जबकि एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 71 हजार 830 पर पहुंच गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, 124 और संक्रमितों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 17 हो गई है. देश में इस वक्त रिकवरी रेट 98.13 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक्टिव मामलों में 26 हजार 248 मामलों की बढ़ोतरी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 3.24 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.05 फीसदी है. देश में अब तक कुल 3,43,06,414 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर भारत में 1.38 प्रतिशत है.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. देश में अब तक 146.70 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top