अगर आप अपने बच्चे के लिए बैंक खाता खुलवाने का सोच रहे हैं तो PNB का जूनियर एसएफ अकाउंट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
अगर आप अपने बच्चे का बैंक खाता खुलवाने को लेकर परेशान हैं, तो PNB Junior SF Account एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. ये खाता खासतौर पर बच्चों के लिए ही बनाया गया है. आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.
PNB ने ट्वीट के जरिए दी थी जानकारी
पीएनबी ने अपने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि PNB SAVING FUND ACCOUNT आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बनाया गया है. इसमें आपको दी जाने वाली सुविधाओं के बारे बताते हुए PNB ने लिखा-
कोई न्यूनतम औसत शेष नहीं
शून्य प्रारंभिक जमा राशि
इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग
किसके लिए है खाता
ये खासतौर पर बच्चों के लिए बनाया गया अकाउंट है. जिसमें 10 साल से ऊपर के सभी बच्चे अपना खाता खोल सकते हैं. ये बच्चों को सेविंग करने की आदत डालने के लिए बनाया गया अकाउंट है. आपको बता दें इसमें खाता खोलने के लिए KYC करवाना जरूरी है. साथ ही फोटो के साथ आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ देना भी जरूरी है.
यहां से लें सारी जानकारी
इस खाते से जुड़ी अन्य जानकारी या फिर सवालों के जवाब के लिए आप, PNB की अधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/pnb-junior-sf-account.html पर भी जा सकते हैं.
दी जाती हैं ये सुविधाएं
1. PNB JUNIOR SF अकाउंट में Minimum Quarterly Average Balance (QAB) जीरो है.
2. बैंक खाता खुलवाने के बाद आपको 50 चेक की चेकबुक भी देता है. जिसे आप एक साल के लिए उपयोग कर सकते हैं.
3.इसमें आपको NEFT ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाती है. जिसके उपयोग से आप 10,000 रुपए तक का फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
4. इस खाते के साथ आपके बच्चे को स्कूल और कॉलेज के लिए फ्री डिमांड ड्राफ्ट भी दिया जाता है.
5. खाता खुलने पर रूपे कार्ड दिया जाता है जिसकी मदद से ग्राहक हर दिन 5 हजार रुपए निकासी कर सकते हैं.
खाते की खासियत
1. इस खाते में आपको मिनिमम बैलेंस रखने की टेंशन नहीं होती है.
2. ये खाता मात्र 11 साल के बच्चे के लिए भी खोला जा सकता है.
3. ये खाता बच्चों के नैचुरल पेरेंट्स या फिर लीगल पेरेंट्स खोल सकते हैं.
4. 10 साल से बड़ी उम्र के बच्चे इस खाते को खुद खोल सकते हैं.
5. इस खाते में आपका शुरुआती डिपॉजिट भी जीरो होता है.