CBSE Important Notice: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा टर्म-2 बोर्ड एग्जाम को लेकर महत्त्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया है.
नई दिल्ली: CBSE Important Notice: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा कोरोना खतरे के बीच 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम स्टूडेंट्स के लिए नई एडवाइजरी जारी की गई है. कोरोना के खिलाफ उड़ रहीं खबरों के बीच बोर्ड ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स अफवाहों पर ध्यान न दें. किसी भी तरह का फैसला आने पर ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचना दे दी जाएगी. इसलिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
सिलेबस को लेकर फैल रहीं खबरें
CBSE बोर्ड को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में CBSE टर्म-2 बोर्ड एग्जाम डेट जारी करने को लेकर खबरें चलने लगीं. टर्म-1 रिजल्ट और CBSE 10वीं-12वीं के सिलेबस को लेकर भी खबरें आ रही थीं. लेकिन बोर्ड ने सामने आ कर साफ किया कि बोर्ड एग्जाम को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.
क्या कहा बोर्ड ने?
बोर्ड अधिकारियों ने कहा कि कुछ ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म पर 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम पैटर्न और एग्जाम डेट को लेकर भ्रम की स्थिति बन रही थी. इसी को देखते हुए स्टूडेंट्स को सूचित किया जा रहा है कि CBSE ने बोर्ड एग्जाम डेट को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की, न ही एग्जाम सिलेबस को लेकर कोई जानकारी शेयर की गई है.
CBSE टर्म-2 बोर्ड एग्जाम-2022 सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया, बोर्ड ने पेपर पैटर्न में बदलाव करने का फैसला लिया था. बोर्ड की ओर से साथ ही कहा गया कि टर्म-1 एग्जाम रिजल्ट तैयार करने की तैयारियां होने लगी हैं, जैसे ही कोई अपडेट आता है उसे वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा.