All for Joomla All for Webmasters
टेक

बिना फोन देखें पता चल जाएगा किसका WhatsApp कॉल या मैसेज आया, बस करें इस जुगाड़ू Trick का इस्तेमाल

WhatsApp Tips And Tricks: वॉट्सएप पर कई ऐसे फालतू मैसेज आते हैं, जो जरूरी काम में ध्यान भंग करते हैं. अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आपको जोरदार तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपके सारे काम आसान हो जाएंगे. आपको बिना फोन देखे पता चल जाएगा कि किसका वॉट्सएप कॉल या मैसेज आया है. आइए बताते हैं कैसे…

नई दिल्ली. WhatsApp Tips And Tricks: कोरोना महामारी के बाद वॉट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ गया है. वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के दौरान ऑफिस से कनेक्शन का वॉट्सएप (WhatsApp) सबसे अच्छा जरिया है. वॉट्सएप पर काम के साथ-साथ कई ऐसे मैसेज भी आते हैं, जो फालतू होते हैं. जरूरी काम में यह मैसेज ध्यान भंग करते हैं. अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आपको जोरदार तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपके सारे काम आसान हो जाएंगे. आपको बिना फोन देखे पता चल जाएगा कि किसका वॉट्सएप कॉल या मैसेज आया है. आइए बताते हैं कैसे…

वॉट्सएप किसी भी स्पेशल कॉन्टैक्ट के लिए नोटिफिकेशन कस्टमाइज करने की सुविधा देता है. यानी आप अलग-अलग लोगों के लिए वॉट्सएप नोटिफिकेशन टोन सेट कर सकते हैं. उसके बाद जो भी मैसेज या कॉल करेगा, आपको बिना देखे पता चल जाएगा कि कौन आपको याद कर रहा है. वॉट्सएप यूजर्स को टोन, वाइब्रेशन, पॉपअप और लाइट जैसे ऑप्शन चुनकर नोटिफिकेशन को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है. 

वॉट्सएप नोटिफिकेशन साउंड को कैसे कस्टमाइज करें:

1. सबसे पहले आप अपना वॉट्सएप ओपन करें और चैटबॉक्स में जाएं.
2. ऊपर जो तीन डॉट्स दिख रहे हैं, उस पर क्लिक करें और ‘व्यू कॉन्टैक्ट’ में जाएं.
3. यहां आप उस कॉन्टैक्ट के लिए मैसेज और कॉल नोटिफिकेशन को कस्टमाइज कर सकते हैं.

आपको टोन्स के कई ऑप्शन्स मिलेंगे, लिस्ट में किसी भी टोन को चुनकर आप सेट कर सकते हैं. थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से भी आप नोटिफिकेशन्स सेट कर सकते हैं. इसके अलावा आप व्हाइट, रेड, येलो, ग्रीन, सियान, ब्लू और पर्पल से नोटिफिकेशन का “लाइट” भी चुन सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top