India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस को जीतने के लिए भारत को 8 विकेट चाहिए. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है.
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग के मैदान पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे चल रही है. चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले बारिश सबसे बड़ी विलेन बन गई है. बारिश की वजह से खेल रूका हुआ है. भारत ने साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मैच पर साउथ अफ्रीका की टीम ने अपना शिकंजा कस दिया है. अफ्रीकी टीम को मैच जीतने के लिए 122 रन चाहिए. वही, टीम इंडिया को 8 विकेट की दरकरार है.
बारिश ने डाला मैच में खलल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में संकट के बादल मंडरा रहे हैं. चौथे दिन का खेल अभी शुरू नहीं हो पाया है. बारिश की वजह से खेल रूका हुआ है. भारतीय टीम मैच में पीछे चल रही है. भारतीय तेज गेंदबाजों की तिकड़ी को मैच जीतने के लिए कमाल दिखाना होगा.
भारत ने दिया 240 रनों का टारगेट
भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया है. अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल का नजारा पेश किया. अफ्रीकी टीम ने 118 रन दो विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर 121 गेंदों में 46 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, रासी वेन डुसेन ने 37 गेंदों में 11 रन बनाए हैं. कीगन पीटरसन ने 28 रन और एडम मार्करम ने 31 रन बनाकर आउट हुए हैं. भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया है.
गेंदबाजों को दिखाना होगा दम
मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों को कमाल दिखाना होगा. भारतीय तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर से कप्तान केएल राहुल को बहुत उम्मीदें होंगी. शार्दुल ने पहली पारी में घातक गेंदबाजी की थी और 61 रन देकर सात विकेट झटके थे. चौथे दिन पिच पर उछाल रहने की उम्मीद है और तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की जरूरत है.
पुजार-रहाणे ने किया था कमाल
भारत की तरफ से दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने शानदार हॉफ सेंचुरी लगाकर भारतीय टीम की डूबती नाव को बचा लिया. पुजारा ने 53 रन और रहाणे ने 78 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. इनके अलावा हनुमा विहारी ने 40 रनों की पारी खेली थी. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एकबार फिर फ्लॉप हुए और वह बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए. हनुमा विहारी 11 रन, रविचंद्रन अश्विन 16 रन, शार्दुल ठाकुर 28 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद शमी बिना खाता खोले ही वापस लौट गए. जसप्रीत बुमराह 7 रन बनाकर आउट हो गए.