All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

एसबीआई कस्टमर्स डेबिट कार्ड के लिए जेनरेट कर सकते हैं नया पिन, बस करना होगा ये काम

SBI

SBI Debit Card PIN Generation: एसबीआई ने अपने कॉन्टैक्ट सेंटर्स के जरिए ये काम और आसान कर दिया है. इन सेंटर्स के IVR के जरिए ग्राहक डेबिट कार्ड पिन या ग्रीन पिन जेनरेट कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर 1800-11-22-11 या 1800-425-3800 पर कॉल करना होगा.

SBI Debit Card PIN Generation: पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं देता है. एसबीआई कस्टमर्स किसी भी तरह की गड़बड़ी या परेशानी होने पर डेबिट कार्ड का नया पिन जेनरेट कर सकते हैं. सिर्फ एक फोन कॉल से उन्हें ये पिन मिल सकता है. खास बात ये है कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अलावा अन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी वो नया पिन या ग्रीन पिन जेनरेट कर सकते हैं.

हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर एसबीआई ने इस बारे में जानकारी दी. इसमें कहा गया है कि “आप टोल-फ्री आईवीआर सिस्टम के जरिए आसानी से डेबिट कार्ड पिन या ग्रीन पिन जेनरेट कर सकते हैं. 1800 1234 पर कॉल करने में संकोच न करें.”

Read more:SBI ने बदला ये बड़ा नियम, पैसे निकालने से पहले जान लीजिए वरना रुक सकता है ट्रांजैक्शन

IVR के जरिए जेनरेट करें पिन
एसबीआई ने अपने कॉन्टैक्स सेंटर्स के जरिए ये काम और आसान कर दिया है. इन सेंटर्स के IVR के जरिए ग्राहक डेबिट कार्ड पिन या ग्रीन पिन जेनरेट कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर 1800-11-22-11 या 1800-425-3800 पर कॉल करना होगा. यहां कॉल करने के बाद एसबीआई कस्टमर्स को एटीएम/डेबिट कार्ड से जुड़ी सर्विसेज के लिए 2 दबाना होगा. इसके बाद पिन जनरेट करने के लिए 1 दबाना होगा.  

एजेंट से भी कर सकते हैं बात 
अगर वह रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल कर रहे हैं तो 1 दबाना होगा. एजेंट से बात करने के लिए 2 दबाना होगा. यदि कोई रजिस्टर्ड मोबाइल से कॉल कर रहा है, तो 1 दबाने के बाद उसे अंतिम पांच अंक दर्ज करने होंगे. ये 5 डिजिट उस एटीएम कार्ड के होंगे जिसके लिए वह ग्रीन पिन जेनरेट करना चाहता है. फिर से अंतिम पांच डिजिट कंफर्म करने के लिए 1 दबाना होगा. उसके बाद एटीएम कार्ड के अंतिम पांच अंक दोबारा दर्ज करने के लिए 2 दबाना होगा.

इसके बाद अपने अकाउंट नंबर के लास्ट पांच डिजिट एंटर करने होंगे. फिर एसबीआई ग्राहक को अंतिम पांच अंकों को कंफर्म करने लिए 1 दबाना होगा. इसके बाद अकाउंट नंबर के अंतिम पांच डिजिट को फिर से एंटर करने के लिए 2 दबाना होगा.

Read more:SBI PPF Account: एसबीआई में खुलवाने जा रहे हैं पीपीएफ अकाउंट? पहले जान लें ये जरूरी बातें, फायदे में रहेंगे

24 घंटे में बदलना होगा पिन 
इसके बाद अपने जन्म का साल दर्ज करना होगा. इसके साथ ही SBI कस्टमर का ग्रीन पिन जेनरेट हो जाएगा. यह पिन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. वहीं 24 घंटे के अंदर किसी भी एसबीआई एटीएम पर जाकर इस पिन को बदलना होगा. यदि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कई सीआईएफ (customer information file) जुड़े हुए हैं, तो आईवीआर कॉन्टैक्ट सेंटर एजेंट को कॉल ट्रांसफर कर देगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top