टाटा और बिड़ला ग्रुप के दो स्टॉक अपने निवेशकों को जमकर रिटर्न दे रहे हैं। टाटा ग्रुप के टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (टीटीएमएल) ने जहां अपने निवेशकों को एक साल में 3078 फीसद का रिटर्न दिया है तो वहीं, बिड़ला ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक एक्सप्रो इंडिया ने एक साल में 2,609% से अधिक की छलांग लगाई है। एक साल पहले एक्सप्रो इंडिया बीएसई पर लगभग 39 रुपये पर था और आज यह स्टॉक 1,087 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। यानी एक साल पहले अगर किसी निवेशक ने एक लाख रुपये इसमें लगाए होंगे और अभी तक इस स्टॉक में बना हुआ है तो उसके एक लाख रुपये अब 27 लाख हो गए होंगे।
एक्सप्रो इंडिया लिमिटेड बिड़ला समूह का हिस्सा है, जो कई डिवीजनों का एक समूह है। अकेले छह महीने की अवधि में एक्सप्रो इंडिया के शेयरों में 503% से अधिक की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले 5 दिनों में स्टॉक में 16% से अधिक की वृद्धि हुई है।
टीटीएमल की उड़ान जारी
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (Tata Teleservices Maharashtra Ltd) यानी टीटीएमएल का शेयर (TTML share) अपने निवेशकों को वैसे तो पिछले एक साल से मालामाल कर रहा है, लेकिन 12 सत्रों से उड़ान भर रहा है । टाटा के इस शेयर में लगातार 12वें दिन भी अपर सर्किट लगा है। आज साल के चौथे कारोबारी दिन में अपर सर्किट लगा है।
Tata Teleservices के शेयर की 1 और 5 साल की परफॉर्मेंस देखें तो यह निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। एक साल में यह स्टॉक 8.55 रुपये से 263.20 रुपये पर पहुंच गया है। इस हिसाब से इस स्टॉक में पिछले एक साल में 3078 फीसद का उछाल आया है। यानी अगर इसमें एक साल पहले किसी निवेशक ने एक लाख रुपये लगाया होगा तो उसका एक लाख अब लगभग 32 लाख रुपये से अधिक हो गया होगा।