All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

मुद्रा लोन देने में बैंक करे आनाकानी तो इन नए नंबरों और ई-मेल पर करें कंप्लेन

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आपको 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इसमें शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण मुद्रा लोन दिए जाते हैं। अपना बिजनेस शुरू करने या स्टार्ट-अप शुरू करना चाहते हैं तो शिशु मुद्रा लोन के तहत आपको  50 हजार रुपये मिल सकते हैं। 

वहीं, किशोर मुद्रा लोन स्कीम के तहत वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनका अपना बिजनेस हो, लेकिन अभी स्थापित नहीं हो पाए हैं, ऐसे लोग 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको 14 से 17 फीसदी तक ब्याज देना पड़ सकता है और तरुण मुद्रा लोन के तहत बिजनेस के विस्तार के लिए दस लाख रुपये तक लोन मिल सकता है। इस पर 16 फीसदी का ब्याज देना पड़ता है।

लोन लेने से पहले पहले यह तय करें कि आपको किस कैटेगरी में लोन चाहिए. आप शिशु लोन चाहते हैं या फिर किशोर या मुद्रा लोन। अपना लोन प्रपोजल के साथ मुद्र लोन की वेबसाइट पर जरूरी फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के लिए https://www.mudra.org.in/ पर क्लिक करें। इसमें जाकर निर्धारित लोन जरूरत के लिए अप्लाई करें।

Read more:SBI, PNB, HDFC और Kotak बैंक दे रहे हैं डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस- जानें कितना लगेगा चार्ज

लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मुद्रा लोन लेने के लिए पहचान पत्र, निवास प्रमाण, बैंक स्टेटमेंट, फोटोग्राफ, बिक्री दस्तावेज, प्राइस कोटेशन्स बिज़नस ID और पता प्रमाण पत्र की जरूर होती है। इसके अलावा जीएसटी आइडेंटिफिकेशन नंबर, इनकम टैक्स रिटर्न की भी जानकारी देनी होगी. एसबीआई की इस वेबसाइट पर जाकर आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर हकीकत की बात करें तो गांव-कस्बों यहां तक छोटे शहरों के बैंकों से इस लोन को पाना टेढ़ी खीर है।  मुद्रा लोन आसानी से नहीं मिलता। बैंक अक्सर मुद्रा लोन देने में आनाकानी करते हैं। अगर आप भी बैंकों के रवैये से त्रस्त हैं तो हम आपको वे नंबर और ई-मेल आईडी दे रहे हैं, जिनपर मुद्रा लोन नहीं देने वाले बैंकों की शिकायत की जा सकती है।

Read more:SBI ने बदला ये बड़ा नियम, पैसे निकालने से पहले जान लीजिए वरना रुक सकता है ट्रांजैक्शन

ये हैं उन अधिकारियों के नंबर और ई-मेल आईडी, जिनपर की जा सकती है शिकयत

NAMEGMsLAND LINEEMAIL
Man Mohan GuptaGM022-66985203Gm.sme.L1@bankofbaroda.com
Mina Ketan DasGM022-66684839Mina.Das@bankofindia.co.in
M SatyanarayanaAGM020-25614281agmmsme@mahabank.co.in
D.MadhavarajGM080-22248409madhavarajd@canarabank.com
MS. ASHA KOTASTHANEGM022-61648728dgmmsme@centralbank.co.in
Veeraraghavan BDGM044-28134542veeraraghavan.b@indianbank.co.in
H.M. SINGHGM1125812931HO.PS@PSB.CO.IN
Ashok Kumar GuptaGM ak_gupta@pnb.co.in
S. KalyanramGM2222740510gm.micofinance@sbi.co.in
M KSURANAGM033-44558027msme.calcutta@ucobank.co.in
Manish AwasthiChief Manager manish.awasthi@unionbankofindia.com

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top