टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए कई बेस्ट प्लान ऑफर कर रही हैं। इनमें कुछ प्लान ऐसे में भी हैं, जिनमें ओटीटी ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यूजर्स को भी आजकल वही प्लान पसंद आ रहे हैं, जिनमें ज्यादा डेली डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिले। यहां हम आपको एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के कुछ ऐसे ही प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको डेली 3जीबी तक डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल का 599 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में हर दिन 3जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान में कंपनी रोज 100 फ्री एसएमएस के साथ देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। इसके अलावा इस प्लान में एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार के मोबाइल एडिशन का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। प्लान में कंपनी 30 दिन के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल भी दे रही है।
एयरटेल का 838 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में आपको हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स में एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार के मोबाइल एडिशन का फ्री सब्सक्रिप्शन और 30 दिन के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल दिया जा रहा है।
जियो का 601 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान हर दिन 3जीबी डेटा ऑफर करता है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में कंपनी कंपनी 6जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी दे रही है। प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी मिलेगा। कंपनी इस प्लान में जियो ऐप्स के फ्री ऐक्सेस के साथ एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
जियो का 799 रुपये वाला प्लान
56 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में आपको हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर कर रही है। यूजर्स के एंटरटेनमेंट के लिए कंपनी इस प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। इसके अलावा इस प्लान में आपको जियो ऐप्स का भा फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
वोडाफोन-आइडिया का 601 रुपये वाला प्लान
वोडा के इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 3जीबी डेटा मिलेगा। प्लान की खास बात है कि कंपनी इसमें डिज्नी+ हॉटस्टार के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ 16जीबी फ्री एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। कंपनी का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस बेनिफिट के साथ आता है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट शामिल है।
वोडाफोन-आइडिया का 901 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में कंपनी 70 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 3जीबी डेटा ऑफर करती है। प्लान में 48जीबी एक्स्ट्रा डेटा के साथ एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। बाकी प्लान्स की तरह इसमें भी हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट 601 रुपये के प्लान वाले ही हैं।