All for Joomla All for Webmasters
वित्त

LIC MF की बंपर स्कीम: 10 हजार मंथली SIP से 5 साल में बन गए 10 लाख, क्‍या आपने किया है निवेश

mutual funds

LIC Mutual Fund का यह एक ओपन एंडेड इक्विटी फंड है. इस स्‍कीम का निवेश लॉर्ज कैप और मिड कैप की दमदार कंपनियों में होता है.

LIC Mutual Fund Best Scheme: सरकारी बीमा कंपनी LIC का म्‍यूचुअल फंड कारोबार भी है. एलआईसी की सहायक कंपनी LIC म्‍यूचुअल फंड (LIC Mutual Fund) इस कारोबार को ऑपरेट करती है. LIC MF की कई स्‍कीम्‍स निवेशकों में काफी पॉपुलर है. इन स्‍कीम्‍स में निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है. इनमें 5 साल में निवेशकों का पैसा डबल से ज्‍यादा हो गया है. LIC म्‍यूचुअल फंड की एक ऐसी ही स्‍कीम LIC MF Large & Mid Cap Fund है. यह एक इक्विटी फंड है. इसका 5 साल का रिटर्न 19.23 फीसदी सीएजीआर रहा है.

Read more:LIC Bhagya Lakshmi Policy: कम आमदनी वालों के लिए बेहद खास पॉलिसी! मैच्योरिटी पर मिलेगा प्रीमियम का 110% पैसा वापस

LIC MF Large & Mid Cap Fund

एलआईसी म्‍यूचुअल फंड का यह एक ओपन एंडेड इक्विटी फंड है. इस स्‍कीम का निवेश लॉर्ज कैप और मिड कैप की दमदार कंपनियों में होता है. इसकी टॉप होल्डिंग ICICI बैंक, इन्‍फोसिस, टाटा कंसल्‍टेंसी, ऐवेन्‍यू सुपरमार्ट, HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा केमिकल्‍स, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, भारती एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों में है. 25 फरवरी 2015 को यह स्‍कीम लॉन्‍च हुई है. लॉन्चिंग से लेकर इस स्‍कीम का औसत रिटर्न 15.81 फीसदी सालाना रहा है.  इस फंड का 30 नवंबर 2021 तक एसेट्स 1,501 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेश्यो 0.84 फीसदी था. 

Read more:LIC Jeevan Umang Policy: 100 साल तक के लिए जीवन बीमा, मैच्योरिटी पर मिलते हैं जबरदस्त फायदे, चेक करें डीटेल्स

10 हजार मंथली SIP से 10 लाख 

LIC MF लॉर्ज एंड मिड कैप फंड ने 5 साल में 19.23 फीसदी का सालाना एजीएआर रिटर्न रहा है. पांच साल में 1 लाख रुपये एकमुश्‍त निवेश आज 2.41 लाख रुपये हो गया है. वहीं, अगर किसी ने 5 साल पहले 10,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की होती तो, आज उसकी वैल्‍यू 10.16 लाख रुपये है. इस स्‍कीम को सीधे कंपनी की वेबसाइट या म्‍यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्‍यूटर्स से भी लिया जा सकता है. इसमें मिनिमम एकमुश्‍त निवेश 5,000 रुपये करना होता है, जबकि मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं.  

(नोट: फंड के परफॉर्मेंस की जानकारी वैल्‍यू रिसर्च से ली गई है.) 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां फंड के प्रदर्शन की जानकारी दी गई है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top