COVID-19 precautionary dose: कोरोना के बढ़ते मामलों से बचाव के लिए सरकार 10 जनवरी, 2022 से Covid-19 वैक्सीन के एहतियाती डोज को लगाना शुरू करेगी.
COVID-19 precautionary dose: देश में तेजी से बढ़ कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सरकार ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज की तैयारी कर ली है. फिलहार कोरोना वैक्सीन की यह ‘एहतियाती डोज’ हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी. हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि इसके लिए उन्हें किसी रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी.
किन्हें मिलेगी एहतियाती डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया COVID-19 वैक्सीन की एहतियाती डोज (precautionary dose) लेने वालों के लिए नए पंजीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है और वे शनिवार या वॉक-इन से सीधे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की एहतियाती डोज दी जाएगी.
Read more:बच्चों के वैक्सीनेशन पर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात, जानें ओमिक्रॉन पर क्या बोले
रजिस्ट्रेशन की नही होगी जरूरत
हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा, “जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज ले ली है, उन्हें किसी रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है. वे सीधे किसी भी COVID-19 वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर अपने एहतियाती डोज के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं.”
Read more:अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए केंद्र ने जारी की नई गाइडलाइन, इतने दिन का क्वारंटीन जरूरी
आज से शुरू होंगे अपॉइंटमेंट
एहतियाती डोज (Precautionary dose) के लिए आज यानी शनिवार शाम से अपॉइंटमेंट शुरू हो जाएगा. इसके लिए पूरा शेड्यूल भी आज जारी कर दिया जाएगा. लोगों के लिए वैक्सीनेशन 10 जनवरी से शुरू होगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मीडिया ब्रीफिंग के दौरान नीति आयोग के हेल्थ मेंबर, डॉ. वीके पॉल ने कहा, “कोरोना वैक्सीन की एहतियाती डोज भी उसी वैक्सीन की दी जाएगी, जो आपने पहले ली थी. जिन लोगों को कोवैक्सिन मिला है, उन्हें कोवैक्सिन मिलेगा, जिन्हें कोविशील्ड की प्राथमिक दो खुराक मिली है, उन्हें कोविशील्ड मिलेगा.”