IMD Alert: दिल्ली में बारिश ने जनवरी के महीने में रिकॉर्ड तोड़ा है. जहां शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 46.8 मिमी बारिश (Rain) दर्ज की गई.
IMD Alert: देश के कई राज्यों में ठंड थमने का नाम नहीं ले रही. वहीं उत्तर भारत में लगातार बारिश (Rainfall) हो रही है, जिसके कारण कई लोगों की मुश्किले बढ़ी हैं. मौसम विभाग (India Meteorological Department) की रिपोर्ट के अनुसार, 11 जनवरी तक लगातार इन राज्यों में बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा घना कोहरा (Dense Fog) भी छाया रहेगा, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं.
इन राज्यों में नहीं थमेगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर और मध्य भारत में बारिश का कहर जारी रहेगा. आज (रविवार को) पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), उत्तरी राजस्थान (North Rajasthan) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बारिश होगी. हालांकि इसके बाद बारिश का असर कम हो जाएगा. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), विदर्भ (Vidarbha), पूर्वी भारत (Eastern India) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 11 जनवरी तक बारिश जारी रहेगी.
Read more:अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए केंद्र ने जारी की नई गाइडलाइन, इतने दिन का क्वारंटीन जरूरी
दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 22 साल का रिकॉर्ड
बता दें देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) ने जनवरी के महीने में वजह से 22 साल का रिकॉर्ड टूटा है. जहां पिछले 24 घंटे में 41 मिलीमीटर तक बारिश हुई. वहीं, इससे पहले बीते 7 जनवरी 1999 को एक दिन में 46 मिमी बारिश रिकार्ड दर्ज की गई थी. मौसम विभाग के अनुसार पालम केंद्र पर पिछले 27 सालों बाद ये दूसरा मौका है जब रिकार्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है. दिल्ली में शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है.
Read more:कोविड-19 बूस्टर डोज के लिए नहीं कराना होगा रजिस्ट्रेशन, 10 जनवरी से इन लोगों को मिलेगी वैक्सीन
यहां छाया रहेगा घना कोहरा
रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के साथ-साथ लोगों को घने कोहरे का सामना भी करना पड़ सकता है. अगले 24 घंटे उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कोहरा छाया रहेगा. IMD के मुताबिक, जलवायु में बदलाव और चक्रवातों की बढ़ती संख्या के कारण बारिश हो रही है. बारिश की वजह से क्षोभमंडल (Troposphere) के स्तर में नमी आ गई है.