All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Rolls Royce ने हासिल किया नया मुकाम, तोड़ा 117 साल का रिकॉर्ड

Royal (1)

रोल्स-रॉयस मोटर कार्स (Rolls-Royce Motor Cars) के सीईओ मुलर ओटवोस ने बयान में कहा, ‘रोल्स-रॉयस के लिए 2021 एक अभूतपूर्व साल साबित हुआ. हमने अपने 117 साल के इतिहास में पहली बार ये मुकाम हासिल किया है. कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपने हर मॉडल की जबरदस्त डिमांड का ख्याल रखा और ग्राहकों को उनकी पसंदीदा कार की डिलीवरी तय समय पर पहुंचाई.’ 

लंदन: ब्रिटेन (UK) की Rolls-Royce Motor Cars ने सोमवार को बीते साल में अपनी रिकॉर्ड बिक्री की जानकारी साझा की है. कोरोन काल की चुनौतियों और सेमिकंडक्टर्स (Semiconductor) की भारी कमी के बावजूद कंपनी ने अपनी लक्जरी स्टेटस सिंबल गाड़ियों की सेल में नया मुकाम हासिल किया है. 

पचास फीसदी बढ़ गई सेल

जर्मनी के स्वामित्व वाली लक्जरी कार निर्माता कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘अमेरिका (US), एशिया-प्रशांत रीजन और चीन समेत दुनिया के कई देशों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए गाड़ियों की सेल का यह नया माइलस्टोन सेट हुआ है. कुछ देशों में मिले जबरदस्त रेस्पॉन्स की वजह से कंपनी की लक्जरी गाड़ियों की सेल करीब 50 फीसदी बढ़कर 5,586 हो गई.’

वहीं Rolls-Royce Motor Cars के सीईओ मुलर ओटवोस ने बयान में कहा, ‘रोल्स-रॉयस के लिए 2021 एक अभूतपूर्व साल साबित हुआ. हमने अपने 117 साल के इतिहास में पहली बार ग्लोबल मार्केट में अपने हर मॉडल की जबरदस्त डिमांड का ख्याल रखते हुए अपने ग्राहकों को उनकी पसंदीदा कार की डिलीवरी तय समय पर पहुंचाई.’ 

नए लॉन्च की तैयारी

ऑटो मेकर कंपनी रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce) अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार, स्पेक्टर को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है. 20 वीं सदी की शुरुआत के दौरान स्थापित इस ब्रिटिश ब्रांड को साल 1998 में जर्मनी की दिग्गज ऑटो कंपनी बीएमडब्ल्यू ने खरीद लिया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top