All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

UP Election 2022: उम्मीदवारों के चयन को लेकर आज दिल्ली में BJP का महामंथन, CM योगी समेत तमाम बड़े नेता होंगे शामिल

yogi_adityanath

UP BJP Candidates: दिल्ली से यूपी चुनाव की आगे की रणनीति तैयार की जा रही है. इसके लिए यूपी बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है.

UP BJP Meeting: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. अब तमाम राजनीतिक दल अपनी आखिरी रणनीति पर काम करने लगे हैं. इसी के मद्देनजर उम्मीदवारों के संभावित नामों पर विचार करने के लिए आज बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय में यूपी कोर ग्रुप के नेताओं की बड़ी बैठक केंद्रीय नेताओं के साथ होने जा रही है. ये बैठक मंगलवार सुबह नौ बजे शुरू होने की संभावना है.

इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh), केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) शामिल होंगे. इनके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष (BL Santhosh) और उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन महासचिव सुनील बंसल (Sunil Bansal) भीमौजूदरहसकतेहैं.

Read More : अखिलेश यादव का ऐलान : सरकार बनने पर छात्रों को बांटेंगे लैपटॉप, गरीब बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए देंगे फंड

आपको बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर प्रदेश की चुनाव समिति द्वारा भेजी गई गई उम्मीदवारों की लिस्ट पर विचार किया जाएगा. बैठक में एक-एक विधानसभा सीट के सभी समीकरण और उम्मीदवारों के संभावित नामों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नामों पर होगा फैसला

इस बैठक में राज्य इकाई द्वारा भेजे गए नामों के अलावा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा विभिन्न सर्वे और माध्यमों से जुटाए गए नामों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी. पहले चरण में चुनाव होने वाले 58 सीटों के साथ ही दूसरे चरण में जिन 55 सीटों पर चुनाव होना है. उन पर भी मंगलवार की बैठक में विचार किया जा सकता है. इस महत्वपूर्ण बैठक के कुछ दिन बाद पार्टी मुख्यालय में ही बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी जिसमें इन नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. बताया जा रहा है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 13 जनवरी को हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top