All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

पेंशनर्स के लिये बड़ी राहत, अब ऐप से घर बैठे जमा होगा जीवन प्रमाण-पत्र, जानिये पूरी प्रक्रिया

PENSION

पेंशनर्स को अब Life Certificate जमा कराने के लिये कहीं जाने की जरूरत नहीं है. मोबाइल ऐप से अब वो ये जमा करा सकेंगे. फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी (Face Recognition Technology) से पेंशनर्स की पहचान हो जायेगी.

नई दिल्‍ली. पेंशनर्स को अब जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराने के लिये बैंक या पेंशन एजेंसी में जाने की जरूरत नहीं होगी. यह काम अब वो घर बैठे मोबाइल ऐप से कर सकेंगे. सरकार पहले ही जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर चुकी है.

पेंशन (Pension) जारी रखने के लिए हर पेंशनधारकों को अपना जीवन प्रमाण (Jeevan Pramaan Patra), जिसे लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) भी कहते हैं, बैंक या पेंशन एजेंसी में जमा करना होता है. लेकिन अब फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी (Face Recognition Technology) शुरू होने से वे ऑनलाइन भी ये काम कर सकेंगे.

Read More : Business Idea: सिर्फ 10 हजार लगाकर सरकारी मदद से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगा लाखों का मुनाफा

इन्‍हें होगा फायदा

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस तकनीक को लॉन्च करते हुए कहा कि जीवन प्रमाण-पत्र देने की फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से केंद्र सरकार के 68 लाख पेंशनभोगियों  को तो फायदा होगा ही साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) व राज्य सरकार के पेंशनभोगियों को भी लाभ होगा.

यह सुविधा उन बुजुर्ग पेंशनर्स के लिये विशेष रूप से उपयोगी है, जो अलग-अलग कारणों से अपनी उंगलियों के निशान बायोमेट्रिक आईडी के रूप में जमा नहीं कर सकते हैं. अब वे यूआईडीएआई आधार सॉफ्टवेयर पर आधारित फेस रिकग्निशन सर्विस के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे.

ऐप से ऐसे जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

>> सबसे पहले गूगल स्टोर पर जाएं और आधार फेस आईडी ऐप डाउनलोड करें. लिंक ये है – https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.facerd
या फिर फेस एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए https://jeevanpramaan.gov.in/ पर जाएं.
>> इंस्टॉल करने के बाद उपयुक्त ऑथोराइजेशन करवाएं.
>> ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन प्रोसेस पूरा करें और ऑपरेटर के चेहरे को स्कैन करें. यहां पेंशनभोगी खुद भी ऑपरेटर हो सकते हैं, क्योंकि ये एक बार का प्रोसेस है, बार-बार नहीं करना होगा.
>> डिवाइस अब डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) और पेंशनभोगी ऑथेंटिकेशन के लिए तैयार है.
>> पेंशनर्स अब अपनी जानकारी भरें.
>> पेंशनभोगी का लाइव फोटो स्कैन करें.

Read More : e-Passport: सरकार जल्द शुरू करने वाली है ई-पासपोर्ट सेवा, जालसाजी पर नकेल कसने में मिलेगी मदद

फेड आईडी के लिए जरूरी चीजें

फेस आईडी का इस्तेमाल करने के लिए पेंशनभोगी के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन, पेंशन डिसबर्सिंग अथॉरिटी के पास रजिस्टर्ड आधार नंबर (Aadhaar Number) और 5 मेगापिक्सल या इससे ज्यादा का कैमरा रिजोल्यूशन होना जरूरी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top