All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

दुनिया की इन 10 जगहों में बसने के लिए हो जाइए तैयार, जहां सेटल होने पर मिलेंगे लाखों रुपये

कई लोगों को घूमने का शौक होता है. खासतौर पर विदेश यात्रा करना लोगों का सपना होता है. लेकिन विदेश यात्रा करने के लिए काफी खर्चा आता है, इसलिए लोग विदेश जाने से पहले कई बार सोचते हैं. अगर आप भी विदेश जाने की सोच रहे हैं लेकिन मोटे खर्ते की वजह से नहीं जा पा रहे हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम आ सकती है. आज हम आपको ऐसे 10 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाने पर आपका खर्चा तो मामूली होगा, लेकिन वहां बसने के लिए आपको लाखों रुपये मिलेंगे.

वर्मोन्ट

1/10

वर्मोन्ट

अगर अभी आपका वर्क फ्रॉम होम चल रहा है, तो ये शहर आपके लिए बेस्ट है. यहां की सरकार 2 साल तक रहने के लिए लोगों को 7.4 लाख़ रुपये देने को तैयार है. इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता इसे टूरिज्स के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन बनाती है. 

ओकलाहोमा

2/10

ओकलाहोमा

तुलसा शहर को रिमोट कार्यकर्ताओं की तलाश है, जहां वे आपको $10,000 यानी 7,47385 रुपये के अनुदान के साथ आपको मुफ्त डेस्क स्पेस और नेटवर्किंग इवेंट्स का एक्सेस भी देंगे. 

पोंगा (स्पेन)

3/10

पोंगा (स्पेन)

स्पेन के इस छोटे से गांव में केवल 1,000 लोग रहते हैं. यंग निवासियों और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए इस जगह की सरकार यहां रहने के लिए हर कपल को 3,000 यूरो यानी करीब 1.5 लाख रुपये ऑफर करती है. इस गांव में पैदा हुए आपके बच्चे को भी सरकार की ओर से करीब 1.5 लाख रुपये मिलेंगे. इसका मतलब आप पोंगा में शिफ्ट होकर 5 लाख रुपये बिल्कुल फ्री में कमा सकते हैं.

अल्बिनेन (स्विट्जरलैंड)

4/10

अल्बिनेन (स्विट्जरलैंड)

अल्बिनेन, स्विट्ररलैंड का एक छोटा सा कस्बा है जोकि अलग-अलग टाइप की चीजों के उत्पादन के लिए लोकप्रिय है. अगर आपकी उम्र 45 साल से कम है, तो ये कस्बा आपको 20 लाख रुपये यहां बसने के लिए देगा. यहां शिफ्ट होने वाले कपल को 40 लाख और उनके बच्चे को 8 लाख रुपये मिलेंगे. लेकिन इसके लिए आपको 1 या दो साल नहीं, बल्कि पूरे 10 साल यहां रहना होगा.

न्यू हेवेन सिटी

5/10

न्यू हेवेन सिटी

ये शहर यहां लोगों को घर खरीदने के लिए बिना किसी ब्याज के 7.4 लाख रुपये का लोन ऑफर कर रहा है. इसके साथ ही अगर आप यहां 5 साल रहते हैं, तो आपका ये उधार पूरी तरह माफ हो जाएगा. साथ ही यहां के New Haven Public School से ग्रेजुएट होने वाले के लिए ट्यूशन फीस भी बिल्कुल फ्री है. 

चिली (सैंटियागो)

6/10

चिली (सैंटियागो)

साल 2010 में चिली की राजधानी सैंटियागो ने एक ‘स्टार-अप प्रोग्राम’ लॉन्च किया था. इस प्रोग्राम में 37 लाख रुपये की सब्सिडी के साथ 3 साल के काम के लिए एक दिलचस्प आइडिया के साथ एक स्टार्ट-अप की पेशकश की गई. इसके साथ ही ये प्रोग्राम 1 साल का वर्क वीजा, काम के लिए जगह और कॉन्टेक्ट्स के नेटवर्क भी प्रदान करता है.  

कैंडेला (इटली)

7/10

कैंडेला (इटली)

कैंडेला और कैलाब्रिया कुछ ऐसे स्थान हैं जो ट्रांसफर करने के लिए फाइनेंशियल इंसेंटिव दे रहे हैं. कैंडेला सिंगल लोगों को €800 यानी करीब 69,090 रुपये, कपल्स को €1,200 यानी करीब 1,03,639 रुपये और परिवारों को €2,000 .यानी 1,72,732 रुपये देता है. Calabria के आवेदकों को आवेदन करने के लिए 40 वर्ष से कम आयु का होना चाहिए, जिन्हें तीन वर्षों तक € 28,000 यानी 24,18,975 रुपये दिए जाते हैं. 

अलास्का (अमेरिका)

8/10

अलास्का (अमेरिका)

यहां की सरकार आपको रहने के लिए $1,600 यानी करीब 1,19,581 रुपये देगी. बशर्ते आपको अलास्का में कम से कम 1 साल रहना होगा.

नायग्रा फॉल्स

9/10

नायग्रा फॉल्स

नायग्रा फॉल्स सबसे बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट में से एक है. ये न्यूयॉर्क में स्थित एक छोटा सा शहर है, जिसकी आबादी करीब 50,000 है. यहां के Downtown Housing Incentive Program के तहत यंग स्टूडेंट्स को शहर में 2 साल रहने और काम करने के लिए 5.6 लाख रुपये ऑफर किए जा रहे हैं. शहर तब एप्लीकेंट को उनके वार्षिक स्टूडेंट लोन पेमेंट के लिए हर साल 2.5 लाख़ रुपये तक और समझौते की दो साल की अवधि के दौरान 5 लाख रुपये तक की प्रतिपूर्ति करता है. 

मॉरीशस

10/10

मॉरीशस

अगर आपको टेक्नोलॉजी, बिजनेस मॉडल्स, फाइनेंस और अन्य क्षेत्रों की अच्छी नॉलेज है, तो आप इस द्वीप पर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए मॉरिशस आपको 34,000 रुपये देगा. इसमें क्वालीफाई आप तभी कर सकते हैं, जब आप एक स्टार्टअप बिजनेस के लिए एक दिलचस्प आइडिया सरकार के सामने ला कर रखेंगे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top