पिछले बजट में सरकार ने हेल्थ सेक्टर के लिए आवंटित बजट को तीन गुना करते हुए 2,23,846 करोड़ कर दिया था. इस बार इसमें 18000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान संभव है.
नई दिल्ली : कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार के बजट में भी सरकार का हेल्थ सेक्टर पर विशेष फोकस रहेगा. हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार की तरफ से बजट 2022 (Budget 2022) में कुछ बड़ी घोषणाएं किए जाने की उम्मीद है.
हेल्थ बजट में बढ़ोत्तरी संभव
पिछले बजट में सरकार ने हेल्थ सेक्टर के लिए आवंटित बजट को तीन गुना करते हुए 2,23,846 करोड़ कर दिया था. इस बार इसमें 18000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान संभव है. हमारे सहयोगी चैलन जी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार हेल्थ सेक्टर के बजट में सरकार 10 से 12 प्रतिशत की वृद्धि करने का विचार कर रही है. इसका सीधा फायदा आम आदमी को होगा.
Read more:गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित इलाज समेत कई सुविधाएं देती है ये सरकारी योजना, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
वैक्सीन का फंड भी जारी रहेगा
सूत्रों के मुताबिक कोरोना से बचाव को वैक्सीन के लिए बनाए गए फंड को इस बार भी जारी रखा जा सकता है. आापको बता दें पिछले साल सरकार ने वैक्सीन के लिए अलग से 50000 करोड़ था फंड बनाया था. देश में कोरोना से बचाव के लिए एक साल में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 157 करोड़ को पार कर गया है.