HDFC Bank के स्टॉक में आज मिला जुल रिएक्शन देखने को मिल रहा है. HDFC Bank का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 10342 करोड़ रुपए रहा है. जबकि एसेट क्वलिटी में भी सुधार नजर आया है.
HDFC Bank Stock:तिमाही नतीजों के बाद प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के स्टॉक में आज मिला जुल रिएक्शन देखने को मिल रहा है. आज ट्रेडिंग में स्टॉक मजबूत होकर 1556 रुपये के भाव पर पहुंचा. हलांकि बाद में इसमें करेक्शन आ गया. स्टॉक अभी शुक्रवार के बंद भाव 1545 रुपये के अस पास ट्रेड कर रहा है. HDFC Bank का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 10342 करोड़ रुपए रहा है. जबकि एसेट क्वलिटी में भी सुधार नजर आया है. पिछली 6 तिमाही में बैंक की लोन ग्रोथ सबसे बेहतर रही है. फिलहाल बैंक के बेहतर नतीजों को देखते हुए ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॅजिटिव हैं. उन्होंने शेयर में निवेश की सलाह दी है.
बैंक की एसेट क्वलिटी लगातार बेहतर
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि HDFC Bank का तीसरी तिमाही में प्रदर्शन बेहतर रहा है. बैंक की एसेट क्वलिटी लगातार बेहतर हो रही है. बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी उम्मीद के मुतबिक रहा है. क्रेडिट कास्ट 1 फीसदी से कम रहा है, जो पहली और दूसरी तिमही में 10.7 फीसदी और 1.3 फीसदी था. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.1 फीसदी रह, जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 13 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 1955 रुपये का टारगेट दिया है.
पॉजिटिव और निगेटिव
बैंक ने 900 करोड़ का बफर रखा है, बैंक ने ग्रोथ के लिए डिजिटल और फ्रेंचाइजी कैपेबिलिटीज को मजबूत किया है. बैंक ने दिसंबर तिमाही में 5000 नए कर्मचारी जोड़े हैं, जबकि इस दौरान 93 नए ब्रॉन्च भी खुले हैं. हालांकि पेमेंट प्रोडक्ट फी में कमी आने से फ्लैट कोर फी इनकम और मॉडरेट आपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ बैंक के लिए कंसर्न हैं. वहीं तिमाही आधार पर आपरेटिंग एक्सपेंस में भी 6 फीसदी की बढ़ोतरी रही है.
Read more:एसबीआई फंड्स के IPO की तैयारी, निवेशकों को मिलेगा कमाई का मौका?
विदेशी ब्रोकरेज हाउस की राय
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 2025 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी बेहद शानदार है. रिटेल और कमर्शिल सेग्मेंट में ग्रोथ बाजार के अनुमान से बेहतर है. मैनेजमेंट की कमेंट्री के मुताबिक रिटेल और कमर्शियल ग्रोथ आगे भी मजबूत बनी रहेगी. जेफरीज ने शेयर में खरीदारी की राय दी है और टारगेट 2160 रुपये दिया है. नोमुरा ने भी निवेश की सलाह देते हुए 1955 रुपये का टारगेट दिया है. जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट 2100 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि नेट इंटरेस्ट मार्जिन वित्त वर्ष 2023 में और बढ़ सकती है. जबकि गोल्डमैन सैक्स ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट 1950 रुपये का रखा है.
(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)