All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Tata Group का ये ऑटो शेयर 1 साल में कराएगा बढ़िया कमाई! राकेश झुनझुनवाला ने भी किया है निवेश

Tata group share: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल स्‍टॉक टाटा मोटर्स (Tata Motors) को ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपने टॉप रिसर्च आइडिया में शामिल किया है.

Tata Group Stock: बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अगर अगले एक साल के लिए किसी क्‍वालिटी स्‍टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd) के शेयर पर दांव लगा सकते हैं. बाजार के दिग्‍गज निवेशक और ‘बिग बुल’ कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल इस स्‍टॉक को ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अपने टॉप रिसर्च आइडिया में शामिल किया है. लॉर्जकैप स्‍पेस के इस शेयर में ब्रोकरेज ने एक साल से ज्‍यादा समय के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.

Titan: 610 रुपये का टारगेट

मोतीलाल ओसवाल ने अपने टॉप रिसर्च आइडिया में टाटा मोटर्स पर दांव लगाया है. ब्रोकरेज ने 610 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ (BUY on Tata Motors)  रेटिंग दी है. साथ ही टाइम फ्रेम एक साल से ज्‍यादा का रखा है. 17 जनवरी 2022 को टाटा मोटर्स का शेयर भाव ट्रेडिंग सेशन के दौरान 523 रुपये के आसपास रहा. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को प्रति शेयर 87 रुपये या करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल की बात करें, तो इस शेयर में करीब 112 फीसदी की तेजी है. यानी, निवेशकों का पैसा डबल हुआ है. 
दरअसल, पैसेंजर व्‍हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का मार्केट शेयर बढ़ा है. कंपनी नए-नए मॉडल उतार रही है. वहीं, इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सेगमेंट पर भी कंपनी का फोकस है. अभी भी घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स का मार्केट सबसे ज्‍यादा है. 

राकेश झुनझुनवाला का फेवरेट स्‍टॉक

Tata Group का टाइटन दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का फेवरेट स्‍टॉक रहा है. सितंबर 2021 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की टाटा मोटर्स में होल्डिंग 1.1 फीसदी (36,750,000 इक्विटी शेयर) है. 17 जनवरी 2022 को इनकी वैल्‍यू 1,921.7 करोड़ रुपये है. Trendlyne के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 38 शेयर हैं, जिनकी 17 जनवरी 2022 को वैल्‍यू 34,420.6 करोड़ रुपये आंकी गई. 


(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के अपने विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top