All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Gold की कीमत में ग‍िरावट जारी, र‍िकॉर्ड स्‍तर से 8 हजार रुपये सस्‍ता हुआ सोना

gold

इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 47,837 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था. चांदी के भाव में मंगलवार को कोई बदलाव नहीं देखा गया और यह 61,835 रुपये प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर ही बनी रही. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,836 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी.

नई दिल्ली : Gold Price Today in Delhi : अंतरराष्‍ट्रीय बाजार से म‍िल रहे कमजोर रुझान के बाद देश में भी सोने के रेट में कमी देखी जा रही है. राजधानी द‍िल्‍ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना प्रत‍ि 10 ग्राम 23 रुपये टूटकर 47,814 रुपये पर पहुंच गया. सोने का यह भाव र‍िकॉर्ड लेवल से करीब 8000 रुपये कम है.

चांदी के भाव में बदलाव नहीं

इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 47,837 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था. चांदी के भाव में मंगलवार को कोई बदलाव नहीं देखा गया और यह 61,835 रुपये प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर ही बनी रही. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,836 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी.

Read more:Budget 2022 : Exclusive! बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए होगा बड़ा ऐलान, आम आदमी को होगा फायदा

र‍िकॉर्ड लेवल से 14 हजार रुपये नीचे

सोने की तरह चांदी पिछले साल के र‍िकॉर्ड रेट 76,004 रुपये से 14,169 रुपये प्रति किलो सस्ती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव हल्‍की गिरावट के साथ 1,817 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी 22.94 डॉलर प्रति औंस पर बनी रही.

कैसे करें सोने की प्‍योर‍िटी की जांच

– 24 कैरेट शुद्ध सोने पर 999 लिखा होता है. 
– 22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा होता है. 
– 21 कैरेट सोने की पहचान 875 लिखा होगा. 
– 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
– 14 कैरट ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है.

Read more:कितने तरह के होते हैं Savings Account? कौन सा आपके लिए होगा बेस्ट, यहां समझिए

घर बैठे ऐसे जानें सोने-चांदी के भाव

अगर आप सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो जरूरी है क‍ि आप एक बार भाव जरूर चेक कर लें. रेट पता लगाने के ल‍िए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठकर ही आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी. इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top