जागरण संवाददाता, जींद। कोरोना के मामले जिले में पहली लहर के मुकाबले तीन गुना तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पहली लहर में कोरोना संक्रमण की दर 3.42 प्रतिशत थी, लेकिन तीसरी लहर में 6.71 की दर से नए केस मिल रहे हैं। जिस रफ्तार से कोरोना के नए मामले मिल रहे हैं, लेकिन स्वस्थ होने की दर आठ गुना ज्यादा है। अब तक मिले 1130 कोरोना संक्रमितों में 40.18 की दर से 454 लोग कोरोना को मात देकर अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वर्ष 2020 में जिले में पांच हजार 29 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे। दूसरी लहर में 16 हजार 141 लोग की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी और कोरोना संक्रमण की दर 6.20 प्रतिशत रही थी। दूसरी लहर में कोरोना से मरने वालों की दर ज्यादा थी। जिले में अब तक 539 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसमें पहली लहर में 88 व दूसरी में 448 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। तीसरी लहर में अब तक जिले में तीन लोगों की मौत हुई है। हालांकि तीसरी लहर में कोरोना संक्रमित ज्यादा गंभीर नहीं हो रहे है। जिन तीन लोगों की अब तक कोरोना से मौत हुई है, वह पहले ही गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे।
शहरी एरिया में मिले रहे ज्यादा संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार तीसरी लहर का सबसे ज्यादा प्रभाव शहरी एरिया में मिल रहा है। अब तक मिले 1130 कोरोना संक्रमितों में आधे से ज्यादा शहरी एरिया में पाजिटिव मिले है। फिलहाल 673 कोरोना के सक्रिय केस हैं। इसमें से 283 कोरोना संक्रमित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित है। जबकि 390 कोरोना संक्रमित शहरी एरिया में हैं। शहरी एरिया में संक्रमित मिलने के पीछे चिकित्सक कोविड नियमों का पालन नहीं होना मान रहे हैं। शहर के बाजार, अस्पताल व बस स्टैंड पर आने वाले अधिकतर लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किया जाता। इसके कारण शहरी एरिया में संक्रमण तेजी से फैल रहा है।