All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश शिक्षा बोर्ड के पेंशनरों को मिलेगी मेडिकल रिवर्समेंट की सुविधा : मुख्यमंत्री

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड़ के जितने भी सेवानिवृत्ति कर्मचारी पेंशनधारक हैं उनके लिए मेडिकल रिवर्समेंट का लाभ पहले एक एक 2005 से दिया जाता था और यह लाभ वर्षों तक चलता रहा। लेकिन 2014 में हिमाचल में जब कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त बीच में निर्णय ले लिया गया कि यह सुविधा शिक्षा बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों पेंशनधारकों को नहीं दी जाएगी और बंद कर दी गई।

बतौर मुख्यमंत्री जब भी धर्मशाला आना हुआ तो बोर्ड के बहुत से कर्मचारी मिलते थे तो यह कहते थे कि आदमी का स्वास्थ्य ज्यादा खराब सेवानिवृत्ति के बाद होता है और दवाई का खर्चा भी बढ़ता है, ऐसी परिस्थिति में मांग करते थे कि मेडिकल रिवर्समेंट की सुविधि जो 2005 में मिली थी उसे बहाल किया जाए। सारे मामले को शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष के साथ चर्चा की। खर्चे पर भी चर्चा की। एक करोड़ पचास लाख का खर्चा है। क्या यह संभव है कि शिक्षा बोर्ड अपने संसाधनों पर यह खर्चा करे। बोर्ड ने यह सहमति दी की बोर्ड यह वहन कर सकते हैं। फैसला लिया कि जितने भी पेंशन धारक हैं उनकों चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ प्रदान किया जाएगा इस पर साल का 61 लाख रुपये खर्चा जाएगा। शिक्षा बोर्ड के 750 सेवानिवृत्त कर्मचारी लाभांवित होंगे।

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ

पार्टी व सरकार के अंदर और बेहतर समन्वय के साथ कैसे काम कर सकते हैं इस पर बैठकों में चर्चा हुई है। विस्तार से चर्चा के साथ सुझाव आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं में जोश है। संगठन की मजबूती को लेकर बैठक में चर्चा हुई है।

मंडी का दौरा करने के लिए डीजीपी को भेजा, दोबारा न हो ऐसी घटनाएं

मंडी मामले में एसआइटी गठित की है। सभी परिवारों को चार चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। एसआइटी ने अपना काम शुरू कर दिया है। यह शराब कहां से लाया गया था और उस सारे मामले की जांच होगी वजह क्या रही, शराब में क्या मिलाया गया था इसकी पड़ताल होगी। आबकारी विभाग भी सारे मामले की तफ्तीश कर रहा है और मौके पर वहां पर पुलिस प्रशासन और डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस को भी वहां जाने को कहा है। दोबारा ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए कदम उठाने को कहा है।

कोविड19 पर यह बोले मुख्यमंत्री

हिमाचल में कोविड मामले बढ़े हैं, मृत्‍यु भी हुई हैं। ऐसे में हलके में कोरोना को न लें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई है उनकी पालना करें। संक्रमण का दौर पूरे प्रदेश भर में चल रहा है। यही संभावना व्यक्त की जा रही है अभी पीक आना बाकि है, इस लिए सावधानी से काम करेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top