शेयर मार्केट में लोग अक्सर ऐसे स्टॉक तलाशते हैं जो कि कीमत में सस्ते हों और तगड़ा रिटर्न दे जाएं। कीमत के हिसाब से सस्ते शेयर, पेनी स्टॉक्स कहलाते हैं। कई पेनी स्टॉक्स ने पिछले सालों में निवेशकों को मालामाल किया है। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स (Flomic Global Logistics) है। कंपनी के शेयरों ने एक साल में ही इनवेस्टर्स को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में 7600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
जिन्होंने लगाए 1 लाख रुपये अब बने 77 लाख से ज्यादा
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर 1 जनवरी 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1.95 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 जनवरी 2022 को BSE में 151.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में करीब 7,692 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 1 जनवरी 2021 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपना निवेश बनाए रखता तो मौजूदा समय में उस पैसे की वैल्यू 77.92 लाख रुपये होती।
216.30 रुपये है शेयर का 52 हफ्ते का हाई
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर 28 मार्च 2019 को 35 पैसे के थे। कंपनी के शेयर 19 जनवरी 2022 को 151.95 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी निवेशक ने 28 मार्च 2019 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो मौजूदा समय में उस इनवेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर 4.3 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाती। फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई 216.30 रुपये है। वहीं, शेयर का 52 हफ्ते का लो 2.37 रुपये है। फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स का मार्केट कैप करीब 110 करोड़ रुपये है।