भारत में सैटेलाइट के जरिए ब्राडबैंड सर्विस मुहैया कराने के लिए भारती एयरटेल ने एक अहम डील की है। ये डील भारती समूह द्वारा समर्थित कंपनी वनवेब और सैटेलाइट सेवा देने वाली ह्यूजेस नेटवर्क सिस्टम्स के बीच हुई है। इसके तहत भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करने के लिए छह वर्ष का रणनीतिक वितरण समझौता किया गया है। आधिकारिक बयान के मुताबिक ह्यूजेस और भारती एयरटेल का ज्वाइंट वेंचर ‘ह्यूजेस कम्युनिकेशंस इंडिया प्रालि (एचसीआईपीएल)’ भारत में सेवाएं प्रदान करेगा।
एचसीआईपीएल के प्रेसिडेंट एवं प्रबंध निदेशक पार्थो बनर्जी ने कहा, ‘‘वनवेब की क्षमता का उपयोग करते हुए हम एचसीआईपीएल के माध्यम से उच्च गति वाली प्रभावी सेवाएं लाने के लिए तत्पर हैं।’’ वनवेब ने बीते 27 दिसंबर को एक और सैटेलाइट प्रक्षेपित कर अपनी क्षमता में इजाफा किया था।
स्टारलिंक की क्या है स्थिति: दुनिया के सबसे दौलतमंद अरबपति एलन मस्क की पैरेंट कंपनी स्पेसएक्स की स्टारलिंक भी भारत में एंट्री होने वाली है। इसके लिए कंपनी की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बीते साल ही भारत सरकार ने स्टारलिंक इंटरनेट सर्विसेज को लेकर एक एडवाइजरी जारी की थी। सरकार ने कहा था कि स्टारलिंक के पास भारत में उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाएं देने के लिये लाइसेंस नहीं है। इसके साथ ही सरकार ने लोगों को एलन मस्क के समर्थन वाली कंपनी द्वारा प्रचारित सेवा नहीं लेने की सलाह दी थी।