Solar Panel Subsidy: सोलर पैनल पर सब्सिडी के नियमों में सरकार ने राहत दी है. अब आप किसी भी वेंडर से रूफटॉप सोलर पैनल लगवा सकते हैं.
Solar Panel Subsidy: अगर आप अपने छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक राहत की खबर है. मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूबल एनर्जी ने कहा कि आप अपने छत पर सोलर पैनल किसी भी वेंडर से लगवा सकते हैं. मिनिस्ट्री ने कहा कि सरकारी स्कीम के तहत सोलर पैनल पर सब्सिडी पाने के लिए लगाए गए सौलर पैनल की तस्वीर ही काफी है.
अभी तक रूफटॉप सोलर योजना के तहत, परिवारों को योजना के तहत लाभ और सब्सिडी प्राप्त करने के लिए केवल लिस्टेड वेंडर्स से ही सोलर पैनल लगवाना होता था.
रूफटॉप सोलर योजना को बनाएं सरल
मिनिस्ट्री ने बताया कि रूफटॉप सोलर योजना को सरल बनाने का निर्णय केंद्रीय ऊर्जा और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह की अध्यक्षता में 19 जनवरी, 2022 को समीक्षा बैठक की गई थी. समीक्षा के बाद मंत्री ने रूफटॉप सोलर योजना को सरल बनाने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को आसानी से योजना का लाभ मिल सके.
किसी भी वेंडर से लगवा सकते हैं सोलर पैनल
उन्होंने निर्देश दिया कि अब किसी भी घर में किसी लिस्टेड वेंडर से सोलर पैनल लगवाना जरूरी नहीं होगा. परिवार स्वयं भी सोलर पैनल लगा सकती है या अपने पसंद के किसी वेंडर से सोलर पैनल स्थापित करवा सकती है. सोलर पैनल सब्सिडी के लिए परिवार वितरण कंपनी को एक तस्वीर के साथ इंस्टालेशन के बारे में जानकारी दे सकता है.
क्या हैं नियम
वितरण कंपनी यह सुनिश्चित करेगी कि सूचना मिलने के 15 दिन के भीतर नेट मीटरिंग उपलब्ध करा दी जाए. सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी, जो कि 3 किलोवाट क्षमता तक की छत के लिए 40 प्रतिशत और 10 किलोवाट तक की छत के लिए 20 प्रतिशत है, स्थापना के 30 दिनों के भीतर डिस्कॉम द्वारा गृहस्वामी के खाते में जमा कर दी जाएगी.