All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

BOI के कस्टमर्स को 21 से 24 जनवरी तक NEFT-RTGS की नहीं मिलेगी सुविधा, ये सर्विस मिलती रहेंगी

bank of india

Bank of India latest news: 21 जनवरी की रात से 24 जनवरी की सुबह तक कस्टमर्स को फंड ट्रांसफर करने के प्लेटफॉर्म NEFT और RTGS का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. हालांकि बैंक ने यह भी स्पष्ट कहा है कि कई बैंकिंग सेवाएं मिलती रहेंगी.

Bank of India latest news: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर है. बैंक ने अलर्ट करते हुए कहा है कि 21 जनवरी की रात से 24 जनवरी की सुबह तक कस्टमर्स को फंड ट्रांसफर करने के प्लेटफॉर्म NEFT और RTGS का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. हालांकि बैंक ने यह भी स्पष्ट कहा है कि कई बैंकिंग सेवाएं मिलती रहेंगी. बैंक ने इसके लिए कस्टमर्स से खेद व्यक्त किया है.

कोर बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड कर रही
खबर के मुताबिक, बैंक अपने कस्टमर्स को और बेहतरीन बैंकिंग सर्विस देने के लिए अपने कोर बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड करने का काम करेगा है. इसलिए माइग्रेशन प्रोसेस के चलते बैंकिंग की कुछ सुविधाएं कस्टमर्स को नहीं मिल पाएंगी. बेसिक बैंकिंग सुविधाएं इस दौरान जारी रहेंगी. इसके अलावा, ब्रांच और चैनल से होने वाले स्विफ्ट और NACH जैसी सेवाएं भी नहीं मिल पाएंगी. 24 जनवरी से फिर सामान्य बैंकिंग सेवाएं मिलती रहेंगी.

Read more:JanDhan Account: इन प्राइवेट बैंकों में भी खुलवा सकते हैं अपना जनधन अकाउंट, जानिए फायदे से लेकर पूरा प्रोसेस

इन सर्विस पर नहीं होगा असर
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के कस्टमर्स को 21 जनवरी की रात से 24 जनवरी सुबह के बीच एटीएम, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस और आईवीआर जैसी सुविधांए मिलती रहेंगी. बैंक ने कस्टमर्स को यह भी भरोसा दिलाया है कि कोर बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड करने के बाद भी सेफ बैंकिंग और बेहतरीन सर्विस से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

Read more:ICICI, SBI, BOB समेत इन बैंकों मे बिना डेबिट कार्ड के निकाल सकते हैं पैसा, जानिए पूरा प्रोसेस

अक्टूबर में भी ऐसा हुआ था
बैंक ने पिछले साल 23 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच कई घंटों के लिए कुछ जरूरी बैंकिंग सर्विस बंद कर दिया था. तब बैंक ऐसा टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने के लिए किया था. बैंक ने इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए कहा था कि कस्टमर तय घंटों के बीच ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. साथ ही चुनिंदा बैंकिंग सर्विस का ही फायदा ले सकेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top